
बीके स्वाति दीदी ने केंद्रीय राज्य मंत्री एवं छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य मंत्री को बांधा रक्षा सूत्र
05 अगस्त 2024, बिलासपुर। मोदी 3.0 बजट संवाद कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आयुष और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री माननीय भ्राता प्रताप राव जाधव जी का बिलासपुर आगमन हुआ। कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय बिलासपुर की मुख्य शाखा टेलीफोन एक्सचेंज रोड स्थित राजयोग भवन के प्रतिनिधि मंडल को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। सेवा केंद्र संचालिका बीके स्वाति दीदी ने महिलाओं के जीवन स्तर को ऊँचा करने के लिए बजट में किये गए प्रावधानों की प्रशंसा की। कार्यक्रम के पश्चात बीके स्वाति दीदी एवं बीके संतोषी दीदी ने राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री माननीय भ्राता प्रताप राव जाधव जी, छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री माननीय भ्राता श्याम बिहारी जायसवाल जी, बिलासपुर विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री माननीय भ्राता अमर अग्रवाल जी एवं बेलतरा विधायक माननीय भ्राता सुशांत शुक्ला जी को रक्षा सूत्र बांधकर ब्रह्माकुमारीज मुख्यालय माउंट आबू आने का निमंत्रण दिया। ब्रह्माकुमारीज के प्रतिनिधि मंडल में कमल छाबड़ा, हेमंत अग्रवाल, डॉ कृष्णा तिवारी, प्रदीप खरे, नवीन गुप्ता उपस्थित रहे।
ईश्वरीय सेवा में,
बीके स्वाति
राजयोग भवन, बिलासपुर

