
लोकसभा चुनाव में प्रचार के दौरान सांसद तोखन साहू ने सरकण्डा स्थित श्री पीताम्बरा पीठ मन्दिर में पूजा अर्चना करके आचार्य दिनेश जी महाराज से आशीर्वाद लिया था। आचार्य दिनेश जी महाराज ने आशीर्वाद देते समय उन्होंने भरोसा जताया था कि, तोखन साहू प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजीके करीबियों में से रहेंगें और आज उन्हे मंत्रीमण्डल में शामिल होने की खबर आ रही है। आचार्य दिनेश जी महाराज ने कहा कि, श्री तोखन साहू का भविष्य उज्ज्वल हैं राजनीति में भी काफी आगे जायेंगें उन्होंने पहले से ही उन्हें आशीर्वाद दें दिया था । माँ ब्रम्हशक्ति बगलामुखी देवी जी का विशेष कृपा प्राप्त हुआ

