

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर
छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी परिसर तिफरा में रक्तदान शिविर का आयोजन
20 विद्युत कर्मियों ने किया रक्तदान
बिलासपुर 10 जून 2025 – छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी लिमिटेड बिलासपुर एवं बालाजी चेरिटेबल ब्लड सेंटर के संयुक्त तत्वाधान में विश्व रक्तदान दिवस तथा सिकलसेल एवं थैलेसीमिया से पीडित मरीजों के लिये तिफरा स्थिल कल्याण भवन में एकदिवसीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक किया गया। इस शिविर में छ.ग.स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन एवं ट्रांसमिशन कंपनी के 20 अधिकारी तथा कर्मचारियों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र व उपहार से सम्मानित किया गया। शिविर में बालाजी चेरिटेबल ब्लड सेंटर के श्री मनीष रामटेके, श्रीमती सुधा वर्मा, शेरदिल कुर्रे, कु.ज्योति जॉन, कु. सरस्वती एवं लिनेश का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

