

भारत विकास परिषद की बिलासपुर इकाई द्वारा छत्तीसगढ़ के यशस्वी स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल में किया गया। रक्तदान महादान होता है इससे बड़ा कोई दान नहीं होता इसमें भारत विकास परिषद बिलासपुर इकाई के कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया भाजपा नेता दीपक नादम ने भी रक्त देकर मानवता की विशाल कायम की है इस अवसर पर भाजपा नेता दीपक नादम ने कहा कि सभी को रक्तदान कर मानवता के लिए काम करना चाहिए इस दौरान भारत विकास परिषद के जिला इकाई के सदस्यों ने रक्तदान कर थैलेसीमिया से पीड़ित लोगों को रक्त का दान किया है
भारत विकास परिषद के बैनर तले विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम किए जाते हैं जिसमें भाजपा नेता दीपक नादम का अहम रोल रहता है वह सदस्यों को एकत्रित कर समाज हित में विभिन्न कार्य करने प्रेरित करते हैं, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के जन्मदिन पर भाजपा नेता दीपक नादम द्वारा विभिन्न सामाजिक धार्मिक कार्यक्रम किया गया जिसमें भारत विकास परिषद के जिला इकाई के सभी सदस्यों ने बड़े चढ़कर हिस्सा लिया।भारत विकास परिषद बिलासपुर के द्वारा वैश्विक रक्तदान दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया
भारत विकास परिषद बिलासपुर के तत्वाधान में जिला चिकित्सालय बिलासपुर में अक्टूबर 2024 को सुबह 11.00 से रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया था
शिविर में लगभग 10 यूनिट ब्लड का दान हुआ जिसमें मुख्य रूप से परिषद के रीजनल संयुक्त महासचिव पूर्णेन्दु भट्ट, प्रांत संगठन मंत्री पुरुषोत्तम अग्रवाल , अध्यक्ष वेंकेटेश्वर तिवारी, सचिव योगेश मुदलियार, संस्कार प्रमुख डॉ गामिनी वर्मा, फूलचंद साहू संदीप साहू शीतल साहू दीपक नादम, संतोष वाधवानी अन्य सदस्य गण उपस्थित रहे