
बीएमएस एस ई सी एल मुख्यालय के अध्यक्ष गौरव सिंह और सचिव बने शंखध्वनि
भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर मुख्यालय शाखा का पुनर्गठन किया गया है जिसमें कोयला उद्योग प्रभारी माननीय के लक्ष्मा रेड्डी एवं कोयला उद्योग के अखिल भारतीय महामंत्री श्री सुजीत सिंह की अनुशंसा से भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन बिलासपुर के महामंत्री श्री रमेश गुरुद्वान ने मुख्यालय शाखा बिलासपुर के लिए 28 सदस्य नवीन कार्यकारणी की घोषणा की है। नवगठित कार्यकारिणी में श्री गौरव सिंह को अध्यक्ष एवं शंखध्वनि सिंह बनाफर को सचिव,श्री अजय सिंह को कार्यकारी अध्यक्ष तथा श्री सुनील राठौर को वित्त सचिव बनाया गया है। इस कार्यकारिणी में नऐ और अनुभवी कार्यकर्ताओं को उचित प्रतिनिधित्व दिया गया है। कार्यकारिणी गठन उपरांत कोयला उद्योग प्रभारी श्री के लक्ष्मा रेड्डी एवं अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के महामंत्री श्री सुजीत सिंह के बिलासपुर प्रवास पर शाखा के प्रमुख पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात कर वरिष्ठ जनों का मार्गदर्शन प्राप्त किया।नवीन कार्यकारणी की घोषणा से मुख्यालय शाखा के कर्मचारियों और विशेष रूप से ठेका श्रमिकों में हर्ष व्याप्त है।

