लीनेस क्लब बिलासपुर मेन की बीओडी मीटिंग संपन्न हुई

ऑल इंडिया लीनेस क्लब
डिस्ट्रिक्ट CM1 संपदा
एरिया क्रमांक 3
डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट लीनेस अनीता कपूर एरिया ऑफिसर लीनेस शोभा चाहिल
डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट इन्द्रधनुष
सत्र=2025
गतिविधि क्रमांक= 8
दिनांक31/1./2025
माह के अंतिम दिन लीनेस क्लब बिलासपुर मेन ने बीओडी
मीटिंग रखी
स्थान होटल टोपाज जिसमें अध्यक्ष गायत्री कश्यप ने आगामी माह की गतिविधियों की रूपरेखा तैयार की इसके साथ ही सचिव चित्रलेखा ने नए मेंबरों के नाम ऐड करने के साथ-साथ कोषाध्यक्ष की अनुपस्थिति में सभी मेंबरों से आगामी सत्र के क्लब की फीस जमा की अध्यक्ष गायत्री कश्यप ने चार नए मेंबरों को क्लब में ऐड करने के साथ बीओडी मीटिंग संपन्न हुई जबकि सबसे सीनियर एवं वरिष्ठ सदस्य पदाधिकारी वीणा अग्रवाल जी ने सभी को लीनेस के नाम के साथ क्लब की सेपरेट नई पिन बनवाने का प्रस्ताव रखा एवं क्लब से डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन बनने के लिए पीएसटी के नाम घोषित किये एवं अध्यक्ष गायत्री कश्यप ने आगामी मल्टीपल काउंसिल में जाने वाले सदस्यों की नाम के साथ लिस्ट तैयार की एवं सभी से जाने के लिए आश्वासन लिया उपस्थित रहे
क्लब अध्यक्ष गायत्री कश्यप सचिव चित्रलेखा कास्कर
एरिया ऑफिसर ली,शोभा चाहिल
एरिया सचिव ली,अर्चना तिवारी वीणा अग्रवाल, ललिता कश्यप, भारती तिवारी, हंसा सेलारका, संतोष सराफ ,शोभा त्रिपाठी ,सावित्री जायसवाल पूर्णिमा मिश्रा

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *