

बोल बम कावरिया संघ तोरवा बिलासपुर से शिवजी को प्रिय सावन महीने में झारखंड के देवघर स्थित बैजनाथ धाम में 100 से भी अधिक किलोमीटर पदयात्रा करते हुए जलाभिषेक करना पुण्यकारी माना जाता है. इसके लिए देश भर से कांवरिये देवघर पहुंच रहे हैं ।यहां सोमवार को जलाभिषेक विशेष फलदाई रहती है। इस सोमवार को देवघर स्थित बाबा बैजनाथ धाम के जलाभिषेक के लिए तोरवा बोल बम समिति के 100 से अधिक सदस्य रविवार को साउथ बिहार एक्सप्रेस से रवाना हुए। भगवा वस्त्रों में कांवर लेकर स्टेशन पहुंचे कांवड़ियों के बोल बम के नारे से पूरा स्टेशन गूंजने लगा। इन सभी ने कहा कि वे कई वर्षों से इस परंपरा का निर्वहन कर रहे हैं और उनका सौभाग्य है कि इस बार ट्रेनों की कम उपलब्धता के बावजूद में बाबा धाम जा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बाबा धाम में प्रदेश और देश की खुशहाली की कामना की जाएगी।


