
जिले में आए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के अधिकारियों का जीपीएम पुलिस ने किया आत्मीय स्वागत

आयोजित किया गया स्वागत और परिचय कार्यक्रम , फिर सबने लिया स्वरूचि भोज का आनंद
एसपी जीपीएम स्वयं पहुंची एसएसबी और सीएएफ को ब्रीफ करने, एसएसबी के आला अधिकारियों के साथ लिया स्ट्रॉन्ग रूम सुरक्षा का जायजा

जिला जीपीएम में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियां जिले में आ चुकी हैं। जैसा विदित है कि आम लोकसभा चुनाव 2024 के दो चरण का मतदान हो चुका है आगामी 7 मई को तृतीय चरण का मतदान किया जाना है, जिसके लिए भाई मुक्त और शांतिपूर्ण चुनाव कराने के उद्देश्य से केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की कंपनियां विभिन्न जिलों में भेजी गई हैं जिसमें जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही को सीआरपीएफ(केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल) के कमान्डेंट sri नीरज सिंह के नेतृत्व में कुल 6 कंपनियां और एसएसबी (सीमा सशस्त्र बल) के श्री विमल कुमार के नेतृत्व में 1.5 कंपनियां प्राप्त हुई हैं। आज जीपीएम एसपी ऑफिस में सीआरपीएफ और एसएसबी के आला अधिकारियों के साथ एक स्वागत और परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुवात में सभी अर्धसैनिक बलों के कमांडिंग अधिकारियों का स्वागत जीपीएम पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता एवं पुलिस के अन्य अधिकारियों द्वारा किया गया।

एसपी जीपीएम श्रीमति भावना गुप्ता द्वारा पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से जिले के भौगोलिक स्थिति की जानकारी दी गई। साथ ही सभी अंतर जिला और अंतर राज्यीय नाकों की भी मैप के जरिए जानकारी दी गई। एसएसबी की आधी कंपनी को तत्काल स्ट्रॉन्ग रूम में इनर लेयर पर सुरक्षा हेतु लगाया गया है तथा सभी स्थैतिक निगरानी दलों और बॉर्डर चेकपोस्ट पर मोर्चा संभालने अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जा रहा है । सभी क्रिटिकल और संवेदनशील इलाकों के मतदान केंद्र की सुरक्षा का जिम्मा पुलिस कर्मियों के सहायता हेतु दिया जा रहा है । प्रेजेंटेशन के माध्यम से उन्हें उनकी तैनाती संबंधी जानकारी तथा संवेदन शील मतदान केंद्रों की जानकारी भी दी गई । सुरक्षा बलों को जिले में कार्यरत एसएसटी, एफएसटी , सेक्टर अधिकारियों, पेट्रोलिंग पार्टी की जानकारी भी साझा की गई तथा चुनाव के दृष्टिकोण से सभी महत्वपूर्ण अधिकारियों से परिचय कराया गया व कॉन्टेक्ट नंबर शेयर किए गए।

कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों हेतु लंच का आयोजन जीपीएम पुलिस द्वारा किया गया जिसके बाद एसपी भावना गुप्ता ने एसएसबी के अधिकारियों के साथ स्ट्रॉन्ग रूम जाकर सुरक्षा व्यवस्था का एसएसबी और सीएएफ की फोर्स के मोर्चों का जायजा लिया गया और आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था संबंधी निर्देश दिए।
