

विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज का कार्यक्रम संपन्न l
आंतरिक शांति व वैश्विक सद्भाव के लिए ध्यान आवश्यक है- शशिप्रभा
गुरुकुल डिफेंस एकेडमी मधुवा में ध्यान योग का अभ्यास कराया गया l
विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ कोटमीसुनार प्रभु अनुराग भवन व गुरुकुल डिफेंस एकेडमी मधुवा में कार्यक्रम हुआl
स्वस्थ मन के द्वारा ही स्वस्थ तन और सफल जीवन बनाया जा सकता है -ब्रह्माकुमारी शशिप्रभा
युवा पीढ़ी को सफल और स्वस्थ जीवन जीने के लिए ध्यान को अपने जीवन में शामिल करना आवश्यक है-शशिप्रभा
राजयोग मन बुद्धि को एकाग्र कर लक्ष्य प्राप्त करने में बहुत आवश्यक है-शशिप्रभा
कोटमीसुनार: विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ कोटमीसुनार के प्रभु-अनुराग भवन व गुरुकुल डिफेंस एकेडमी मधुवा में कार्यक्रम सम्पन्न हुआl ब्रह्माकुमारीज पाठशाला में संस्थान से जुड़े साधकों ने संगठित होकर एक घंटा योग अभ्यास कर आंतरिक शांति और वैश्विक सद्भाव के लिए अपने श्रेष्ठ प्रकंपन विश्व में फैलाया। साथ ही गुरुकुल डिफेंस एकेडमी मधुवा के गुरुदेव आरक्षक प्रदीप यादव के सानिध्य में एकेडमी के 80 युवाओं को ध्यान राजयोग का अभ्यास कराया गयाl राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी शशिप्रभा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि ध्यान भारत की प्राचीन विधा है जिसे आज पूरा विश्व अपना रहा है। पिछले वर्ष संयुक्तराष्ट्र ने 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया हैं । ध्यान हमारे मन और तन दोनों को स्वास्थ्य प्रदान करता है स्वस्थ मन के द्वारा ही स्वस्थ तन और सफल जीवन बनाया जा सकता है युवा पीढ़ी को सफल और स्वस्थ जीवन जीने के लिए ध्यान को अपने जीवन में शामिल करना आवश्यक है राजयोग मन बुद्धि को एकाग्र कर लक्ष्य प्राप्त करने में बहुत मदद करता है आगे उन्होंने कहा कि आंतरिक शांति और वैश्विक सद्भाव के लिए हम सभी को ध्यान को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बना लेना चाहिए क्योंकि ध्यान अर्थात एकाग्रता जागृति जब तक हम अपने लक्ष्य पर एकाग्र नहीं होंगे अपनी मंजिल तक नहीं पहुंच सकते l अपने अंदर के आंतरिक शक्तियों व गुणों को ज्ञान के माध्यम से पहचान कर स्वयं को मूल्यवान एवं सशक्त बनाया जाता हैं
राजयोग सहजयोग है इसमे शरीर को किसी प्रकार का कोई कष्ट नही दिया जाता। सिर्फ अपने को आत्मा समझ एकाग्रचित हो परमात्मा को याद करना है। मात्र यही एक अभ्यास जीवन में आंतरिक शांति एवं वैश्विक सद्भाव की भावना भर देता हैl प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभी सेवाकेन्द्रो मे इस अवसर पर विशेष योग का आयोजन किया गया।

