

ब्रेकिंग न्यूज़ :- थाना सिविल लाइन का मामला बिना गाडी का कागज़ के साथ पकड़ा गया ऑटो नशे का कारोबार भी किया जाता है ये हैं मामला
आटो क्रम C.G10U8171 जो की बिलासपुर शहर में शहजादी अंसारी द्वारा चलाया जाता है जो की चोरी का आटो है मालिक कि मृत्यु हो गई है ना ही आटो का आरसी बुक शहजादी अंसारी के नाम पर है ना ही आटो का परमिट है , तथा इस आटो में लोगों को बैठाकर नशा करवाया जाता है ,,, कभी भी किसी आपराधिक घटना को अंजाम दिया जा सकता है ,, सवारी बैठाने के नाम पर उनके साथ कभी भी लूट पाट हत्या जैसी घटना को अंजाम दिया जा सकता जिसपर सिविल लाईन पुलिस द्वारा आटो को सिविल लाईन में लाया गया उक्त वाहन मालिक को ढूंढा जा रहा है आटो के वास्तविक मालिक के मिलने पर आटो क्रम C.G10U8171 को सुपुर्द किया जाएगा सिविल लाईन पोलिस द्वारा चोरी लूट पाट जैसे अपराध को रोकने का प्रयास किया जा रहा है ।।।।

