
युनुस मेनन रतनपुर
शुक्रवार की देर रात रतनपुर खंडोबा मंदिर बाईपास एक ढाबे के पास अंबिकापुर से रायपुर जा रही बस क्रमांक CG 04 MM 3193 ने खड़ी ट्रेलर CG 10 AL 5701 को ठोकर मार दी

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इसमें सवार सात लोगों को गंभीर चोट आई है

तो वहीं आठ लोगों को सामान्य चोट लगी जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है इसके अलावा बस में फंसे दीपक अग्रवाल और उमा नदी को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया जिससे उन्हें चिकित्सा उपचार मिल सके रतनपुर बाईपास में हुए इस हादसे के बाद यहां जाम की स्थिति निर्मित हो गई

जिसके बाद रतनपुर पुलिस यहां पहुंची और बस और ट्रेलर को किनारे कर रास्ते को क्लियर कराया गया बताया जा रहा है की घटना की वजह ड्राइवर को झपकी लगने की वजह से आई थी क्योंकि रात के अंधेरे में ड्राइवर को यह ट्रेलर नजर नहीं आया और बस ट्रेलर के पिछले हिस्से में जा घुसी।
हालांकि घटना के बाद आसपास के लोगों के साथ पुलिस भी बचाव कार्य में जुटी और सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया
