

रतनपुर से युनुस मेनन

शनिवार की सुबह अचानक रतनपुर पेंड्रा मार्ग सिली मोड़ के पास सुबह नौ बजे के आस पास अनियंत्रित होकर पुष्पराज बस पलट गई। हालांकि यात्रियों को मामूली चोटे आई है जिन्हें उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।जहां उपचार के बाद सभी को रवाना कर दिया गया।


वर्तमान में अभी एन एच के द्वारा रतनपुर से पेंड्रा तक रोड निर्माण किया जा रहा है सिल्ली मोड़ के पास अभी पूरी मिट्टी से रोड पटा हुआ है और रात मे हल्की बारिश भी हुई है जिससे रोड मे हल्की दलदल हो गईं है जिससे बस अनियंत्रित होकर पलटी है बस रोज बिलासपुर से पेंड्रा चलती है आज रतनपुर से पेंड्रा जाते समय घटना हुई।
