, लायंस क्लब बिलासपुर इंटरनेशनल सेवा भावी संस्था द्वारा

  • जन स्वास्थ्य सहयोग केंद्र ग्राम गनियारी में : कंबल स्वेटर गर्म कपड़े नवजात शिशुओं की सामग्री टोपी मोजा, खिलौने , बच्चों के लोवर, फल, बिस्किट, कृत्रिम अंग सामग्रीआदि का वितरण….

विश्व के सबसे बड़ी अंतर्राष्ट्रीय समाजसेवी संस्था लायंस इंटरनेशनल के लायंस परिवार बिलासपुर रीजन 6 व 7 के सभी 25 क्लब ने संयुक्त रूप से आज दिनांक 18 दिसंबर को स्वास्थ्य सहयोग केंद्र, ग्राम गनियारी गांव में कम्बल गर्म कपड़े ,स्वेटर ,साल कृत्रिम अंग सामग्री , नवजात शिशुओं की समग्री गरम कपड़े ,टोपी मौजे ,बिस्किट,नास्ता फल, एवं अन्य सामग्री का वितरण किया गया। लगभग 250 लाभान्वित हुए.. ग्रामीण लोगो मे खुशी देखी गयी कार्यक्रम के चीफ कोऑर्डिनेटर लायन मनजीत सिंह अरोरा ने बताया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वय रीजन चेयरपर्सन लायन अरविंद दीक्षित व लायन चंदा बंसल, कॉर्डिनेटर लायन विष्णु गुप्ता, व मंच संचालन लायन निशेष वर्मा ने किया , एवं आभार लायन विनोद मित्तल. ने की।
इस कार्यक्रम में सभी अध्यक्षों का एवं सभी पदाधिकारीयों सदस्यों का स्नेह एवं साथ मिला …
इनका सहयोग मिला
डॉ रमन कटारिया ,डॉ परमानंद ,डॉ गजानंद ….
विनोद गुप्ता ,संजय गुप्ता ,रविशंकर दुबे , वीरेंद्र साहू,
सेवा में उपस्थित लायन
लायन शैलेश बाजपेई , लायन कमलेश गुप्ता , लायन दुर्गा अग्रवाल ,लायन राकेश गुप्ता , लायन डॉ लव श्रीवास्तव , लायन राकेश पाण्डे, लायंस क्लब सम्मान से लायन रंजना भारती, गुंजन सिंह , लायंस क्लब सेवा से लायन राजेश सिंघल , लायन संतोष पांडे, लायंस क्लब वसुंधरा से लायन शोभा त्रिपाठी , लायन अर्चना तिवारी, लायन प्रिया शर्मा ,लायन सुधा परिहार ,लायन गुरमीत गंभीर,लायन अनिल सलूजा,लायन विमल केडिया, लायन आर के अग्रवाल, लायन भूपेंदर गांधीं, लायन विनोद मित्तल, लायन प्रकाश अग्रवाल, लायंस क्लब शक्ति से लायन अरविंद वर्मा , लायन रोशनी दीक्षित, लायन फिरोज अलीम, लायन नरेश लिखंमनियां, लायन दौलत खत्री, रमेश अग्रवाल जसपाल आनंदआदि लायन सदस्यों की उपस्थिति रही…
कार्यक्रम संचालक रहे मनजीत सिंह अरोरा

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed