
⏺️ थाना कोनी पुलिस टीम द्वारा तुर्काडीह चौक कोनी बबलू भाउ ढाबा के संचालक अवैध शराब ब्रिकी करने वाले को आबकारी एक्ट तहत कार्यवाही
⏺️ आरोपी के कब्जे से कुल 52 पाव देशी प्लेन मदिरा जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पेश
ढाबों एवं अवैध रूप से अन्य स्थानों पर शराब पीने पिलाने वालों पर बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
नाम आरोपी- 1. जितेन्द्र वाधवानी पिता स्व अनिल वाधवानी उम्र 24 वर्ष साकिन तुर्काडीह थाना कोनी जिला बिलासपुर (छ.ग.)
थाना कोनी पुलिस द्वारा मुखबीर सूचना के आधार पर हमराह स्टाफ एवं गवाहों के बबलू भाउ ढाबा तुर्काडीह चौक कोनी मे दबिश देकर उपरोक्त आरोपीे से 52 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 4680 रूपये को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम धारा- 34(2) के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।