




CBSE Taekwondo चैंपियनशिप 23 जुलाई से 26 जुलाई तक Assam गुवाहाटी, मेघालय में BWD International School Shillong अयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता में डिफेंस Taekwondo क्लब Mopka bilaspur के 10 बच्चों ने भाग लिया था। सभी बच्चों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा।
- शिवांगी सिंह ने गोल्ड मेडल जीता।
- रिया भट्टाचार्य ने सिल्वर मेडल जीता।
- निशा खांडे और प्रचिति छात्री ने ब्रॉन्ज मेडल जीता।
- भावेश प्रकाश शाह, मिस्टी नागेश, रोहन प्रकाश शाह और कुमुद पटेल का भी प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा।
- 2 बच्चों का नेशनल सेलेक्शन हुआ।
इस प्रतियोगिता में कोच और मैनेजर के रूप में संतोषी नागेश और सुधा पटेल थे। इस अवसर पर डिफेंस taekwondo क्लब के निदेशक सूर्या प्रकाश चंद्राकर ने सभी बच्चों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।



