बिलासपुर । अत्यंत हर्ष का विषय है कि विगत वर्ष भांति इस वर्ष भी छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ रायपुर के द्वारा शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम रायपुर में CCPL छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग का आयोजन 6 जून से 13 जून तक किया जा रहा है जिसमें हमारे बिलासपुर की बिलासपुर बुल्स क्रिकेट टीम भी भाग ले रही है जिसमें IPLके किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी श्री शशांक सिंह बिलासपुर के कप्तान होंगे।


इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीपीएल के लिए इस वर्ष आकर्षक ट्रॉफी रखी गई है इस ट्रॉफी को पूरे छत्तीसगढ़ में घुमाया जा रहा है इसी तारतम में दिनांक 28 में 2025 को या ट्रॉफी बिलासपुर आएगी जिसका अनावरण (लाचिंग) रिवर व्यूह में शाम के 7:00 बजे किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री संजय अग्रवाल जिला कलेक्टर बिलासपुर। एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में श्री अमित कुमार जी आयुक्त नगर निगम बिलासपुर, श्री मुकुल तिवारी सचिव छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ की उपस्थिति में संपन्न हुआ इस अवसर पर बिलासपुर बुल्स की टीम भी उपस्थित थीं।

इस अवसर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय कलेक्टर बिलासपुर में कहां की इस प्रकार के आयोजनों से छत्तीसगढ़ की प्रतिभा सामने आएगी और मैं आशा करता हूं कि भविष्य में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी छत्तीसगढ़ से निकलेगा और यहां का नाम रोशन करेंगा। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अमित कुमार ने कहा यथाशीघ्र बिलासपुर में एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैदान का स्थापना का प्रयास किया जाएगा। छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी ने कहा कि इस प्रीमियर लीग के आयोजन का उद्देश्य यहां के खिलाड़ी को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना है साथ CCPL ट्रॉफी के लांचिंग संबंधित एक कार्यक्रम रामा मैग्नौटो माल , श्रीकांत वर्मा मार्ग में भी रंगारंग कार्यक्रम बिलासपुर की जनता के लिए रखा गया है। जिसमें बड़ी संख्या खेल प्रेमी एवं छोटे बच्चे नन्हे क्रिकेट खिलाड़ी उपस्थित रहे जिन्हें सी सी पी एल की टीम टीशर्ट का नि:शुल्क वितरण किया गया। साथ ही उनके लिए आकर्षक गेम रखे गए थे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *