दिल्ली में आयोजित 14वाँ “वेलनेस न्यूरोथेरेपी दिवस” एवं 12वाँ दीक्षांत समारोह में छत्तीसगढ़ के चंद्रप्रकाश को मिला प्रशिक्षण प्रमाण पत्र

22, 23 व 24 अगस्त 2025 को “आरोग्य पीठ” के तत्वावधान में दिल्ली स्थित श्री गुरु रामराय उदासीन आश्रम, आराम बाग में 14वाँ वेलनेस न्यूरोथेरेपी दिवस एवं 12वाँ दीक्षांत समारोह का भव्य आयोजन हुआ। इस अवसर पर देशभर से 200 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिल्ली की माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती रेखा गुप्ता रहीं। उन्होंने कहा कि “जहाँ एलोपैथी और अन्य चिकित्सा पद्धतियों का मार्गदर्शन समाप्त हो जाता है, वहीं से न्यूरोथेरेपी की शुरुआत होती है।” साथ ही दिल्ली में न्यूरोथेरेपी के और अधिक केंद्र स्थापित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

इस राष्ट्रीय आयोजन में छत्तीसगढ़ से एकमात्र प्रतिभागी के रूप में चंद्रप्रकाश कोशारिया (निवासी ग्राम चिल्फी, जिला मुंगेली, वर्तमान में बिलासपुर) ने प्रतिनिधित्व किया।
आरोग्य पीठ द्वारा उन्हें अर्धनारीश्वर चिकित्सा वेलनेस न्यूरोथेरेपी के दर्शन निदान प्रशिक्षण का प्रशिक्षण प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। यह प्रशिक्षण 22, 23 और 24 अगस्त 2025 तक चला।

चंद्रप्रकाश कोशारिया फिटनेस ट्रेनर, एडवांस पर्सनल ट्रेनर, कायरोप्रैक्टर, ताइक्वांडो ब्लैक बेल्ट, पावर मूव्स एवं एरोबिक, आयुर्वेदिक न्यूट्रिशन एवं डाइट, न्यूरोथेरेपिस्ट तथा एडवांस न्यूट्रिशन एवं डाइटीशियन सर्टिफाइड ट्रेनर है। वे अब तक के खेल, थेरेपी, फिटनेस, हेल्थ से संबंधित 50+ प्रमाणपत्र प्राप्त कर चुके हैं ।

अपनी उपलब्धि पर उन्होंने कहा –
“यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं छत्तीसगढ़ से इस राष्ट्रीय मंच पर एकमात्र प्रतिनिधि बना। न्यूरोथेरेपी स्वास्थ्य क्षेत्र में नई आशा है और मैं चाहता हूँ कि छत्तीसगढ़ में भी इसके अधिक केंद्र खुलें, जिससे आमजन इसका लाभ ले सकें।”

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *