भारत गौरव रत्न श्री सम्मान कौंसिल वर्ल्ड हूमेन राइट प्रोटेक्शन कौंसिल ओनरेरी डाक्टरेट कौंसिल के संयुक्त तत्वावधान मे हयात होटल जनकपुरी नई दिल्ली मे आयोजित अवार्ड समारोह कार्यक्रम मे बिलासपुर छत्तीसगढ के चरनजीत सिंह गंभीर को समाजिक क्षेत्र एवम बिजनेस मेनेजमेंट के क्षेत्र मे उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए कौंसिल ने भारत गौरव रत्न श्री सम्मान एवम मानद उपाधि डाक्टरेट से सम्मानित किया गया । अब चरनजीत सिंह गंभीर कहलाएंगे डाक्टर चरनजीत सिंह गंभीर।

कार्यक्रम मे चरनजीत सिंह गंभीर द्वारा समाजिक कार्यकर्ता के रूप किए गये कार्यक्रम कौंसिल के सामने रखे गये और मंच से पढा गया । कार्यक्रम के दौरान चरनजीत सिंह गंभीर के जीवन पर कौंसिल ने जब प्रकाश डाला कि चरनजीत सिंह गंभीर ने महज 300/ प्रति माह की नौकरी से पढ़ाई करते हुए अपने जीवन कार्य का आरंभ कर आज बिलासपुर छत्तीसगढ मे बिजनेस मेनेजमेंट और सामाजिक क्षेत्र मे अनेक सामाजिक संस्था से जुड़कर जो सामाज सेवा के कार्य किए उसकी भूरी भूरी प्रसंशा की और वर्ल्ड हूमेन राइट प्रोटेक्शन कौंसिल ने चरनजीत सिंह गंभीर को अपने कौंसिल की सदस्यता की घोषणा कर सदस्यता के सर्टिफिकेट और पहचान पत्र देते हुए हूमेन राइट क्षेत्र पर कार्य करने के लिए आग्रह किया।

कार्यक्रम मे भारत गौरव रत्न श्री सम्मान मुख्य अतिथि परमवीर चक्र सम्मानित कैप्टन योगेन्द्र यादव इंडियन आर्मी फोर्स (रिटायर्ड) , मिस्टर शोभन महमूद जी मिनिस्टर बंग्लादेश हाई कमीशन, श्री नरेंद्र यादव भारतीय रेसलर , मिस दिया मिर्जा बालीवुड स्टार अर्जुन अवार्ड सम्मानित हरियाणा पुलिस मे डी एस पी नेहा राठी द्वारा भारत गौरव रत्न श्री सम्मान कौंसिल के चेयरमैन डा तपन कुमार रौटरी सी इ ओ डा कविता बजाज एम डी अर्जुन कुमार एवम कौंसिल की टीम हेड मनीषा बेनीवाल निधी निगम शिवानी शर्मा द्वारा एव पुरे देश के अनेक क्षेत्र से पहुंचे अपने अपने क्षेत्र की महान हस्तियो की उपस्थिति दिया गया ।

परमवीर चक्र सम्मानित कैप्टन योगेन्द्र यादव इंडियन आर्मी फोर्स (रिटायर्ड) चरनजीत सिंह गंभीर से ब्यक्तिगत रुप से चर्चा कर उनके द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य की सराहना करते हुए माटिवेट किया।

कार्यक्रम जनकपुरी दिल्ली के पांच सितारा होटल हयात के किंग्स हाल मे आयोजित किया गया जिसमे देश भर के विभिन्न शहर से लगभग 280 बिजनेस मैन समाजिक कार्यकर्ता एव अन्य क्षेत्र के प्रमुख उपस्थित रहे ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *