

छत्तीसग़ढ बेसबॉल बालक बालिका टीम ने सिल्वर मैडल में किया कब्जा ।
68वी राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता बेसबॉल 17 वर्ष बालक-बालिका का आयोजन दिल्ली में 22 से 27 तक रहा जिसमे छत्तीसग़ढ दल के कोच अख्तर खान बताया कि फाइनल मुकाबला दोनो वर्गो में दिल्ली से रहा वही जिसमें छत्तीसग़ढ बालिका ने दिल्ली टीम को टककर देते हुवे 2 इनिंग तक मैच को 00 – 00 में बनाय रखे लेकिन आखिरी 3 इनिंग में थोड़ा मिस फील्डिंग होने से दिल्ली टीम का 01 रन बना जिसके वजह से बालिका टीम ने मैच में अच्छे प्रदर्शन को दिखाया लेकिन सिल्वर मैडम से संतुष्ट होना पड़ा टीम में
महिमा पैकरा, हिंगेश्वरी, साक्षी ध्रुव, महिमा यादव, दीक्षा पांडे, खुशी पटेल ने अच्छा प्रदर्शन किया बालक वर्ग में भी फाइनल मुकाबला मेजबान दिल्ली के साथ रहा जिसमे बालक टीम ने भी दिल्ली टीम को काफी बेहतर खेल का प्रदर्शन दिखाया और मैच को जिनते के लिए अपनी जी जन से मेहनत किया लेकिन दिल्ली टीम के हिटिंग ने छत्तीसगढ़ बालक टीम को 00-02 के स्कोर से हार का सामना करवाया वाही छत्तीसगढ़ टीम ने मैच अपने हाथ से गयावा और सिल्वर मैडल पक्का किया टीम में योगेश ध्रुव, यश चौहान , सुनील ध्रुव, देवेंद्र मड़ावी ,अभिवान , संतराम ,सुखदेव ,गोपी , प्रवीण ,भावेश ,तन्मय ,विशाल ,विशेष ने बढ़िया खेला और टीम को मैडल दिलाने में विषेस योगदान दिया ओवरआल देखा जाये तो छत्तीसगढ़ के बालक बालिका दोनो टीम का परफॉर्मेंस वहुत हि अच्छा रहा और दोनो टीम को रजत पदक ( सिल्वर मैडल ) हसील करने की खुशी में मे के सहायक संचालक क्रीड़ा अनिल मिश्रा, जीडी गर्ग, अवध चंद्राकर भारतीय बेसबॉल संघ की महासचिव सुश्री मिताली घोष प्रदेश दल की प्रमुख प्रबंधक मृत्युंजय शर्मा,दिनेश वर्गीस अमित मिश्रा, लखन देवांगन संदीप गाहिरे,अंकुर रजक, योगेंद्र यादव गीता यादव प्राची शर्मा तरन्नुम खान,अंजलि खलको एवं समस्त बेसबॉल संघ के पदाधिकारी एवं खिलाड़ियों ने बधाई दी है

