सम्बोधित करते हुए जांगिड़ ने 29 अप्रैल को  राहुल गांधी का ,सभा को सफल बनाने के लिए काम करने की बात कही है ,लोकसभा क्षेत्र के लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर ,बेलतरा ,मस्तूरी और कोटा से बड़ी संख्या में लोग आएंगे, विधानसभा की जिम्मेदारी वहां के विधायक और विधायक प्रत्याशियों को दी जाएगी ,फिर वे ब्लाक ,ज़ोन,सेक्टर ,बूथ के माध्यम से सुविधानुसार व्यवस्थित करेंगे ,सभी विधानसभा में पीसीसी से प्रभारी भी बना दिये गए ,जो उनके साथ मिलकर काम करेंगे, उन्होंने कहा आमसभा में बड़ी स्वस्फूर्त आती है ,लोग राहुल जी को सुनने के लिए आते है,
जांगिड़ ने कहा कि नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में देश महंगाई, भ्रष्टाचार,जैसे मुद्दों की दलदल में फंस चुका है, आज भाजपा के लोग भी डरे -सहमे हुए है और इस बात को कहते है कि देश मे सब कुछ ठीक नही है ,
देश गरीबी सूचकांक में 116 देशों में 101 नम्बर पर है,इलेक्ट्रोलर बांड बड़ा घोटाला है ,


जांगिड़ ने कहा कि कांग्रेस ने जनता को 5 गारंटी दे रही है, महिलाओं को प्रतिवर्ष एक लाख, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को कानूनी वैधता,युवाओ को एक लाख ,मनरेगा मजदूरों की मजदूरी 400 रुपये जैसे जनकल्याण कारी है।
बैठक में जिला प्रभारी सुबोध हरितवाल,ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी,शहर अध्यक्ष विजय पांडेय,महापौर रामशरण यादव,सभापति शेख नजीरुद्दीन, धर्मेंद्र यादव,दीपक मिश्रा, महेंद्र गंगोत्री, पंकज सिंह,देवेंद्र सिंह, राजेन्द्र शुक्ला,राजेश पांडेय,नरेंद्र बोलर ,राकेश शर्मा,ऋषि पांडेय,प्रशांत मिश्रा, जावेद मेमन,विनोद साहू, मोती ठारवानी, नागेंद्र राय, बिहारी देवांगन, पिंकी बतरा, संध्या तिवारी,रामशंकर बघेल,सीताराम जायसवाल, मनीष गदेवाल, सुभाष ठाकुर,दिनेश सूर्यवँशी,नीलेश मंडहेवार, सीमा पांडेय, शांति उपाध्याय,तृप्ति चन्दा, बिंदु जायसी, अन्नपूर्णा ध्रुव, किरण धुरी, आदि उपस्थित थे


महिला कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री अल्का लाम्बा जी एवं प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती फूलों देवी नेताम जी कल 27 अप्रैल को दोपहर 1.00
बजे बिलासपुर आगमन हो रहा है । सुश्री अल्का लाम्बा जी। एवं नेताम जी कांग्रेस भवन में कांग्रेसजनों की बैठक लेंगे। और दोपहर 3.00 बजे मस्तूरी- जयराम नगर मोड़ में आयोजित बैठक में भाग लेंगे

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *