लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन चौधरी



छत्तीसगढ़ प्रगतिशील ब्राह्मण समाज का 31 अगस्त को प्रदेश स्तरीय तीज मिलन समारोह का आयोजन रॉयल ललित महल, अशोक नगर सरकंडा में किया गया है। महिलाओ और बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की गई। 500 से भी ज्यादा महिलाओ को सोहगली भोज करवाया गया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण किशोरी जु जागरण ग्रुप बिलासपुर द्वारा छत्तीसगढ़ी संगीत एवं भजन का कार्यक्रम हुआ। जिसमे भगवान शिव पार्वती, दुर्गा माता एवं काली माता की झांकी प्रस्तुत की गई। छत्तीसगढ़ी प्रगतिशील ब्राह्मण समाज की जिला अध्यक्ष रिचा पाठक ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस बार भी सुहागली कार्यक्रम धूमधाम से मनाया जा रहा है ।



तीजा तिहार कार्यक्रम के रूप में मनाया जाने वाला आयोजन का मुख्य आकर्षण सुहागली कार्यक्रम रहा ,उन्होंने बताया कि हर वर्ष यह कार्यक्रम करते हैं, इस वर्ष हमारा लक्ष्य 501 महिलाओं को सुहागली खिलाने का था जो सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है ।साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों और महिलाओं के लिए रंगारंग कार्यक्रम रखा गया है। इस दौरान गौरव जोशी का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिला अध्यक्ष ऋचा पाठक ने बताया कि इस कार्यक्रम में शामिल होने पूरे प्रदेश भर से महिलाएं आई हैं,




जिसमें सभी का सम्मान किया जा रहा है, बच्चों महिलाओं को प्रोत्साहित करने कार्यक्रम किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने बताया कि एक दूसरे को आपस में जोड़ने यह कार्यक्रम वर्ष 2015 से किया जा रहा है ,वही संगठन की पदाधिकारी श्वेता शुक्ला ने बताया कि तीजा पोरा के त्यौहार को समाज की महिलाएं बड़ी धूमधाम से मानती हैं,





इसका उद्देश्य समाज में एकता और संगठन को मजबूत करना है। इस दौरान समाज की बच्चियों और महिलाओं ने भी मनमोहन नित्य प्रस्तुत किया ,साथ ही बजरंगबली की झांकी का मनमोहन दृश्य देखकर सभी महिलाएं भाव विभोर हो गई इस दौरान बड़ी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।


