लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
रिपोर्टर शत्रुघन चौधरी
दिनांक 16,1,24
छ.ग. प्रांतीय अखण्ड ब्राह्मण समाज एवं समग्र ब्राह्मण एकता मंच छत्तीसगढ़ द्वारा सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया
एंकर छ.ग. प्रांतीय अखण्ड ब्राह्मण समाज एवं समग्र ब्राह्मण एकता मंच छत्तीसगढ़ द्वारा गुरुवार को श्याम खाटू मंदिर में सामूहिक उपनयन संस्कार का आयोजन किया गया ।गुरुवार को-सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे – खाटू श्याम मंदिर, सिटी कोतवाली के पास गोल बाजार बिलासपुर में आचार्य श्री पंकज भूषण मिश्र जी द्वारा पूजा का आयोजन किया गया। उपनयन संस्कार में 31 बटुकों का संस्कार किया गया, इस कार्यक्रम में प्रदेश भर के बटुक शामिल हुए। समग्र ब्राह्मण समाज का यह चौथा वर्ष रहा, इस दौरान पूरे विधि विधान से उपनयन संस्कार का आयोजन हुआ, इसमें बड़ी संख्या में ब्राह्मण समाज के सदस्य शामिल हुए। मंत्रोचार के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया,, उपनयन संस्कार में बटुकों का मुंडन के बाद जनेऊ धारण कराया गया एवं हवन यज्ञ के साथ ही उनका उपनयन संस्कार पूरा हुआ। समग्र ब्राह्मण संघ के प्रांत अध्यक्ष देवेंद्र कुमार पाठक ने कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि शानदार चौथ वर्ष ब्राह्मण समाज का यह उपनयन संस्कार हो रहा है ,इसमें प्रदेश भर के बटुक शामिल होने पहुंचे हैं ।वही समग्र समाज की महिला पदाधिकारी ने भी इस आयोजन की सराहना करते हुए बताया कि 16 संस्कार में उपनयन संस्कार प्रमुख स्थान रखता है।