छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ ने किया फेडरेशन का पूर्ण रूप से समर्थन आंदोलन को सफल बनाने में बड़ा योगदान
22 अगस्त 2025 को कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन ने द्वितीय चरण का आंदोलन किया छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के आवाहन पर यह आंदोलन किया गया इस आंदोलन को सफल बनाने में छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ का संपूर्ण योगदान रहा छत्तीसगढ़ लघु वेतन कर्मचारी संघ के प्रांतीय प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार साहू ने बताया कि 22 अगस्त 2025 को जो आंदोलन किया गया वह छत्तीसगढ़ सरकार के खिलाफ किया गया है यह आंदोलन मोदी की गारंटी पूरा करो के नाम पर किया गया छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में मोदी की गारंटी के नाम पर जो घोषणा पत्र कर्मचारियों के लिए जारी किया था उसमें से कोई भी गारंटी अभी तक पूरा नहीं किया गया है इसलिए पूरे राज्य भर में मोदी की गारंटी पूरा करो के नारे के साथ आंदोलन किया जा रहा है यह आंदोलन 11 सूत्री मांगों को लेकर किया जा रहा है जिसमें केंद्र के सामान दे अतिथि से महंगाई भत्ता, महंगाई भत्ता एरियस,चार स्तरीय समय मान, वेतनमान, क्रमन्नति, पदोन्नति, 300 दिवस का अवकाश नगदी करण, कैशलेस चिकित्सा सुविधा और हाउस रेंट को लेकर पूरे राज्य भर में आंदोलन किया जा रहा है वीरेंद्र कुमार साहू ने कहा कि इसके बाद भी अगर सरकार के द्वारा चर्चा के लिए नहीं बुलाया गया और मांग पूरी नहीं हुई तो आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर संघ के प्रांतीय प्रवक्ता वीरेंद्र कुमार साहू जिला अध्यक्ष जगदीश सिंह चंदेल सचिव अशोक ब्रह्म भट्ट उपाध्यक्ष हिंसा राम निर्मलकर कोषाध्यक्ष राजेश कुमार कंवर, मुन्ना वर्मा, कामेश्वर बंजारे, राजेश वर्मा, अभिषेक मिश्रा, पल्लव मिश्रा, आकांक्षा साहू, मुस्कान पांडे, प्रतिमा लकड़ा, सूर्यकांत सूर्यवंशी, समर बहादुर, अमित भगत, जगत प्रजापति, नरेंद्र जयसवाल, अमित श्रीवास, बनीता बाई राम,अहिल्या कौशिक, ललित कश्यप, तुषार वैष्णव, दीपक निर्मलकर, रमेश निर्मलकर, दशरथ यादव रविंद्र कुमार खांडेकर,ईश्वर पाठक सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed