5 मई की शाम 5:00बजे तीसरे चरण के लिए प्रचार थम जाएगा इससे पहले सभी राजनीतिक पार्टियों जनता के बीच पहुंचने अपना दमखम दिखा रही है इसी कड़ी में बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रभारी और राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट गुरुवार को बिलासपुर में रोड सभा करेंगे

छत्तीसगढ़ प्रभारी और पूर्व केंद्रीय मंत्री ,पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट   शाम 5.00 बजे से रोड शो गांधी चौक से प्रारम्भ होकर बजरंग मिष्ठान जूना बिलासपुर, नागोराव शेष स्कूल, हटरी चौक , बजरंग बली मंदिर , जवाली पुल नरेंद्र बोलर के घर के पास,श्याम टाकीज ,सुविधा होटल , मानसरोवर चौक , पांडेय स्वीट्स स्वीट्स गोल बाजार ,किशन चौक, करोना चौक ,सन्तोष भवन चौक होते हुए देवकीनन्दन चौक में सम्पन्न होगा ।
शहर अध्यक्ष विजय पांडेय, ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने बताया कि कांग्रेस प्रत्याशी भाई देवेंद्र यादव के पक्ष मे सचिन पायलट जी रोड शो करेंगे ,उनके स्वागत के लिए 15 जगहों पर आतिशी स्वागत किया जाएगा ,सभी जगहों के लिए ब्लॉक अध्यक्ष ,पार्षद ,पार्षद प्रत्याशियों को जिम्मेदारी दी गई है,बड़ी संख्या में कांग्रेसजन,युवा कांग्रेस,महिला कांग्रेस सेवादल,एनएसयूआई , सहित सभी निर्वचित जन प्रतिनिधि ,अनुषांगिक संगठन के पदाधिकारी शामिल होंगे। ,साथ ही इंडिया गठबंधन के समस्त सहयोगी दल के पदाधिकारी भी रहेंगे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *