छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी लिमिटेड बिलासपुर

बिजली कर्मियों के लिए सेफ्टी परेड कार्यशाला का आयोजन
कार्य के दौरान सावधानी बरतने के निर्देशे

बिलासपुर 16 जनवरी 2025-छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र, के मैदानी स्तर पर कार्यरत बिजली कर्मियों के लिए एक दिवसीय सेफ्टी परेड कार्यशाला का आयोजन कोरबा वृत्त के कटघोरा संभाग कार्यालय में किया गया। इसमें बिलासपुर क्षेत्र के अति. मुख्य अभियंता श्री डी.के.भोजक द्वारा तकनीकी व ठेका कर्मचारियों को सुरक्षा मानकों का पालन एवं सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई।
श्री भोजक ने बताया कि अधिकतर दुर्घटनाएं छोटी-छोटी लापरवाही से होती हैं। इसलिए बचाव के साधनों का पूरा उपयोग कर ही बिजली का कार्य करना चाहिए। उन्होने कहा कि थोड़ी सी लापरवाही से जान जा सकती है। इसलिए बिजली सुरक्षा के बुनियादी सिद्धांतो को समझकर और पालन करके ही बिजली से जुड़ी दुर्घटना रोकी जा सकती है। उन्होने मैदानी अमलों को निर्देश देते हुए कहा कि सुरक्षा नियमों का पालन करते हुए विद्युत संबंधी कार्य करावे। ये बात सभी उपभोक्ताओं को बताएं और स्वयं भी इसकी जांच करें। सुरक्षा पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही सुरक्षा उपकरणों जैसे सेफ्टी बेल्ट, हेलमेट, दस्ताने, टेस्टर, डिस्चार्ज राॅड आदि के उपयोग करने की सलाह दी गई।
इस अवसर पर सहायक अभियंता, कनिष्ठ अभियंता एवं मैदानी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *