
विनोद एक्का को अर्थशास्त्र में पीएचडी
छत्तीसगढ़ के युवा शोधार्थी विनोद एक्का ने डॉ. सी. वी. रमन विश्वविद्यालय, कोटा, बिलासपुर के सामाजिक विज्ञान विभाग से अर्थशास्त्र विषय में डॉ.प्रतिमा बैस के निर्देशन में पीएच.डी उपाधि प्राप्त की है। सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर(छ.ग) के अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यरत है उनके शोध का विषय “छत्तीसगढ़ के कोसा उद्योग में कार्यरत श्रमिकों की आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति का अध्ययन छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के संदर्भ में है। इस शोध के माध्यम से पारंपरिक कोसा उद्योग में लगे श्रमिकों की आजीविका, आय, कार्य परिस्थितियाँ, सामाजिक संरचना तथा जीवन स्तर पर विस्तृत अध्ययन प्रस्तुत किया है। उनके इस शोधकार्य से कोसा उद्योग की समस्याओं, चुनौतियों और विकास की संभावनाओं पर आधारित है। इस उपलब्धि पर सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर(छ.ग) शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ. संजय दुबे प्रभारी प्राचार्य डॉ संजय सिंह और उनके परिवार व मित्रों ने शुभकामनाएं दी।
