लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़
संवाददाता शत्रुघन चौधरी

सजेस लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में स्वास्थ्य शिविर और आयुष्मान कार्ड शिविर का आयोजन
बुधवार को सेजेस लाल बहादुर शास्त्री स्कूल में बच्चों के लिए शिविर का आयोजन किया गया ।इसमें हेपेटाइटिस बी की जांच की गई और साथ ही सभी बच्चों के लिए आयुष्मान कार्ड बनाने की व्यवस्था की गई। स्कूल के प्रिंसिपल बसंत चौकसे ने बताया कि शासन के निर्देश के अनुसार यहां आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं ,



जिसका लाभ लेने बड़ी संख्या में बच्चे उनके अभिभावक यहां पहुंच रहे हैं। उनका कहना है कि शासन के निर्देश पर सभी छात्र-छात्राओं का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है ,वही विशेषज्ञ चिकित्सा को की देखरेख में हेपेटाइटिस की भी जांच की गई ,बच्चों में एक अलग ही उत्साह नजर आया। स्कूल के प्रिंसिपल बसंत चौकसे ने बताया कि यहां बच्चों के स्वास्थ्य और उनके उज्जवल भविष्य के लिए शासन के सभी योजनाओं का लाभ दिलाने प्रयास किया जाता है।