


डिफेंस ताइक्वांडो क्लब मोपका बिलासपुर के बच्चे लोग ने जीता मेडल
नेशनल चैंपियनशिप हैदराबाद में चल रहे थे 27 जनवरी से 30 जनवरी तक ताइक्वांडो प्रतियोगिता कोटला विजय भास्कर रेड्डी इंडोर स्टेडियम में हैदराबाद जिसमें बताया गया डिफेंस ताइक्वांडो क्लब के संचालक कोच सूर्य प्रकाश चंद्राकर ने की सारे बच्चे लोग का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा और मेडल भी हासिल किया यह हमारे पूरा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए बहुत खुशी की बात है कि नेशनल स्तर पर मेडल लगा गोल्ड मेडल कैडेट ग्रुप में
रोहन प्रकाश शाह गोल्ड मेडल 🥇
मयंक यादव ब्रॉन्ज मेडल🥉
खुशी पात्रे ब्रॉन्ज मेड🥉
रिया भट्टाचार्य आरुष सिन्हा ज्योति वाणी साहिल प्रकाश शाह सारे बच्चे लोगों का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा छत्तीसगढ़ राज्य के लिए जीता रोहन प्रकाश शाह स्वर्ण पदक
सारे बच्चे लोग का भव्य स्वागत किया गया स्टेशन में पेरेंट्स लोग के द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो संघ के महासचिव रामपुरी गोस्वामी और
प्रदीप कुमार यादव डिफेंस ताइक्वांडो क्लब के कोच सूर्य चंद्राकर ने दिया बधाई डिफेंस ताइक्वांडो क्लब की ओर से आप सभी को बहुत-बहुत बधाई ढेर सारा शुभकामनाएं 🥇🥉🥉💐💐💐🥋🥋



