


चर्च ऑफ़ ख्राईष्ट तारबाहर ने वृक्षारोपण कर ” ग्रीन संडे ” मनाया
चर्च ऑफ़ ख्राईष्ट निर्वाचित प्राचीन समिति ( पास्टर सुदेश पॉल समूह ) ने सीएमडी चौक स्थित चर्च प्रांगण में रविवार को ग्रीन संडे के रूप में मनाया । चर्च प्रांगण में फलदाई वृक्षों का पौधा रोपण किया गया । पर्यावरण की सुरक्षा हेतु प्रत्येक नागरिक का यह कर्तव्य बनता है, कि वह एक पेड़ अवश्य लगाये। इसी परिपेक्ष में चर्च के सदस्यों ने पेड़ लगाकर अपने कर्तव्यों का पालन किया। सदस्यों ने ग्रीन वेशभूषा धारण कर चर्च आए थे । ऐसा लग रहा था, मानो वसुंधरा हरा चादर ओढ़ ली है ।
ग्रीन संडे का संचालन राकेश पॉल ने किया , बाइबल पठन प्रवीण जैसल और प्रार्थना में अगुवाई मंजू निशा, एंजेलिना पॉल , ज्योति वालेस और सुलक्षणा बहादूर ने किया। ग्रीन संडे पर सुंदर मधुर वचन सीनियर पास्टर सुदेश पॉल ने प्रचारित किया उन्होंने बताया , कि धर्मशास्त्र बाइबल में सृष्टि निर्माण के तीसरे दिन परमेश्वर ने हरी हरी घास छोटे-छोटे पेड़ प्रत्येक जाति के बीच और फलदाई वृक्ष अपनी-अपनी प्रजाति के अनुसार उगाये और परमेश्वर ने देखा अच्छा है। पेड़ों की महत्ता बताते हुए पास्टर पाल ने बताया कि पेड़ों से हमें ऑक्सीजन मिलता है , यह मिट्टी के कटाव को रोकते हैं, पर्यावरण को हरा भरा बनाते हैं, इसकी घनी और शीतल छाया में राहगीर विश्राम पाते हैं, इमरती लकड़ी प्राप्त होती है । इससे रसीले और मीठे फलों को प्राप्त किया जाता है । भू- जल एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ पौधे वरदान साबित हुए हैं ।
चर्च आराधना पश्चात प्रांगण में फलदाई पौधों का रोपण प्राचीन सभा , महिला सभा , जवान सभा , मेंस फैलोशिप , पास्टर और एल्डरों के द्वारा हुआ । इस कार्य को समाज के सदस्यों ने त्योहार स्वरूप मनाया । भारी संख्या में सदस्यों की उपस्थिति रही। सभी ने मिलकर परमेश्वर से प्रार्थना किया इस वर्षा ऋतु में किसानों के खेतों के लिए पर्याप्त वर्षा हो । अच्छी फसल हो, अत्यधिक वर्षा से जानमाल की हानि ना हो , मौसमी बीमारी से लोगों का बचाव हो , चारों ओर हरियाली हो , और जनमानस में खुशहाली बनी रहे ।
कार्यक्रम में निम्न सदस्यों की उपस्थिति रही । विल्सन जॉन मसीह , अरविंद कुमार , सनी जॉन , मुकेश पाल, पास्टर शामुएल वालेस, राहुल जॉन , नॉर्मन हेनरी, सालोमान सिंह, अजय सिंह ,सीरिल दास, शशांक दास , आयुष बाग, जेरल डेनियल , मनीष दास , योगेश भारती , रक्षित रूपम बारा, आकर्षण सिंह , बोल्डी कुमार, कुणाल कुमार, विवेक पाल , अमित बहादुर, अमन तॉती, स्वप्निल दास , सुनीता मसीह, शीबा लुईस, मार्ग्रेट पॉल ,अरुणा कुमार , सरिता पाल, मधुबाला , मीनू सिह, श्वेता दास,अरुणा दास , एंजेलिना लवंग , प्रीति वालेस , रूत बारा, श्वेता दास , सुनीता डेनियल, रीना दास , रेनू अब्राहम , शोभा वालेस, प्रेरणा बारा, आस्था बहादुर, जेनिफर पॉल , प्रिया जैसल , निवेदिता पॉल , अनुष्का दास, स्वाति डेनियल ,, जेनेलिया पॉल , संजना डेनियल , विनिका राही आदि की उपस्थिति सराहनीय रही ।
13–07–2025 सीनियर पास्टर सुदेश पॉल
98274 — 86240


