,,चाय पर चर्चा,,

भारतीय जनता पार्टी दक्षिण मंडल के अंतर्गत विद्या, विनोबा, क्रांति , वैशाली नगर हंसा विहार उषा हाइट, मित्र बिहार परिक्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिक सामाजिक पदाधिकारी एवं युवा साथियों के साथ चाय पर परिचर्चा कार्यक्रम में श्रीमान अमर अग्रवाल शामिल हुए। अमर अग्रवाल ने उपस्थित जनों को अपने पूरे परिवार एवं मित्र जनों के साथ स्वयं का मतदान एवं अन्य लोगों को प्रेरित कर मतदान अवश्य करें इस हेतु निवेदन किया।


चाय पर परिचर्चा कार्यक्रम में अमर अग्रवाल ने प्रतिशत मतदान की अपील करते हुए लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू को कमल छाप मे अपना बहुमूल्य वोट देकर नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने हेतु सभी से आग्रह किया।
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार आज पूरे विश्व में भारत देश को परम वैभव के शिखर पर मां भारती देशवासियों का सम्मान सदैव ऊंचा रहे इस हेतु मोदी सरकार के द्वारा देश हित में अनेक जनकल्याणकारी कार्य किए गए, गांव से शहर और शहर को गांव तक जोड़ते हुए बड़े-बड़े सड़कों नेटवर्क, सभी को शिक्षा सभी को स्वास्थ्य इस भावना के साथ केंद्रीय सरकार के द्वारा प्रत्येक क्षेत्र में आधुनिक शिक्षा और स्वास्थ्य हेतु बड़े अस्पताल सेंटर की सुविधाएं उपलब्ध करा हर वर्ग के लोग लाभान्वित हो रहे।


आर्थिक विकास प्रत्येक व्यक्ति की चिंता करते हुए किसान युवा महिला सम्मान सभी के लिए जनकल्याण योजना आवास से लेकर राशन रोजगार उन्मूलन योजना से हितग्राही लाभान्वित हो रहे हैं।
सबका साथ सबका विकास सबका प्रयास की विचारधारा के साथ भारतीय जनता पार्टी केंद्र की सरकार, छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने जो वायदे जनता के साथ किया उन वादों पर खरा उतर कर जनता के हितों का संपूर्ण ख्याल सरकार के द्वारा रखा जा रहा है।
परिचर्चा कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने अपने सुझाव में अमर अग्रवाल जी को शहर एवं क्षेत्र से संबंधित आवश्यक मूलभूत कार्य एवं जन विकास के विषयों से अवगत कराया।,


चाय पर चर्चा में शामिल नागरिक जनों ने मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने हेतु लोकसभा प्रत्याशी तोखन साहू के पक्ष में कमल में बटन दबाकर शत प्रतिशत मतदान करने का संकल्प लिया।
चाय पर चर्चा मे विधायक अमर अग्रवाल द्वारा ,,मै मोदी का परिवार , अपने हाथों उपस्थित जनों को चाय वितरण किया।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *