नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन ने राइफल स्पोर्ट्स शूटिंग में बेहतरीन प्रदर्शन कर मेडल जीतने वाले खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी

मुझे गर्व है मेरे शिष्यों पर …..रेन्शी श्याम गुप्ता

अंगुल ओडिशा में आयोजित राइफल स्पोर्ट्स शूटिंग स्पर्धा में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आकाश लोहार ने स्वर्ण पदक,नवीन किशोर बाग रजत पदक व कांस्य पदक,युधिष्ठिर गिधली कांस्य पदक, गौरांगों प्रधान रजत पदक,विष्णुप्रिया प्रधान रजत पदक एवं कांस्य पदक जीतकर सुंदरगढ़ जिले में नए कीर्तिमान स्थापित कर राइफल स्पोर्ट्स शूटिंग में आने वाले समय में बड़ा प्रदर्शन के सन्देश दे दिया है अंगुल राइफल एसोसिएशन ओड़िसा के तत्वाधान होने वाले स्पर्धा में सभी पदक विजेता एवं भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक रेन्शी श्याम गुप्ता ने कहा है मेरे परम् शिष्यों नवीन बाग के साथ साथ सुंदरगढ़ के चमकता सितारा आकाश ,विष्णुप्रिया सभी खिलाड़ियों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ आने वाले समय राइफल स्पोर्ट्स में और बेहतरीन परिणाम प्रदर्शन देखने को मिलेगा मुझे इस प्रदर्शन से लगा है साथ ही नागरिक सुरक्षा सेवा संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक बलबीर शर्मा पूर्व डिप्टी डायरेक्टर एन वाई के भारत सरकार राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष हिमांशू चौहान सहित सभी पदाधिकारियों ने हार्दिक शुभकामनाएं दी साथ ही सुंदरगढ़ एस. पी, आई. पी. एस. आफिसर प्रत्यूष दिवाकर जी ने डीएसपी मेडम ने पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया है इस गरिमामय अवसर कराते सीनियर कोच लख्यापति पसायत उपस्थित रहे l

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *