
सी. एल. पाटले को पीएचडी की उपाधि
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर द्वारा सी.एल. पाटले को इतिहास विषय में पीएचडी के उपाधि प्रदान की गई। आपके शोध का विषय “पेशवा कालीन मुगल मराठा संबंधों का ऐतिहासिक विश्लेषण (1708 ई से 1761 ई तक)” रहा है आपने अपना शोध प्रबंध डॉ कमलेश कुमार शुक्ल विभागाध्यक्ष इतिहास सी एम दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण किया है। वर्तमान में सी.एल. पाटले जी शासकीय महाविद्यालय सनावल जिला बलरामपुर में प्रभारी प्राचार्य के पद पर कार्यरत है। इस शोध कार्य को पूर्ण करने में माता पिता और परिवार वालो का अशिम आशीर्वाद और संयोग रहा है।
