लोकेशन बिलासपुर छत्तीसगढ़

समाचार प्रवाह से शत्रुघन चौधरी की रिपोर्ट

सेंट्रल किचन की साफ सफाई और पौष्टिकता का लिया गया जायजा

एंकर मध्यान भोजन के जरिए बच्चों को पौष्टिक आहार देने शासन का प्रयास सराहनी है ,इसके लिए नगर निगम के स्कूलों में मध्यान भोजन देने पहल नामक समाज सेवी संस्था को काम दिया गया है। बच्चों को मिलने वाले पोषक आहार और साफ सफाई का जायजा लेने सोमवार को मीडिया की टीम महमंद के ढेंका सेंट्रल किचन पहुंची ,,यहां पाया गया की साफ सफाई की पर्याप्त व्यवस्था नजर आई गौरतलाब है कि ऐन जिओ पहल संस्था ने भोजन बनाने यह टेंडर लिया है ।

शिवदयाल सिंह सचिव पहल संस्था

यहां शहर के नगर निगम संचालित 130 स्कूलों में यह भोजन दो समय भेजा जाता है ,,मिडिल स्कूल और प्राइमरी स्कूल के लिए प्रातः 7:00 बजे और 11:00 बजे भोजन स्कूलों तक पहुंचाया जाता है ।130 स्कूलों के 18600 बच्चों के लिए यहां भोजन बनाया जाता है। ढेका संचालित सेंट्रल किचन 2013 से ईसी संस्था को दिया जा रहा है,, संस्था के सचिव शिवदयाल सिंह ने बताया कि शासन के मानक के अनुसार निर्देश का पालन किया जाता है और साफ सफाई पौष्टिकता का विशेष ख्याल रखा जाता है ।पड़ताल के दौरान देखा गया की सब्जियां ताजी हरी थी वही भोजन बनाने का स्थान भी साफ सुथरा नजर आया ,,इससे जाहिए है कि शासन की जो मनसा है वह पूरी तरह से फलीभुत हो रहा है।

बाईट शिवदयाल सिंह सचिव

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *