सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर संगोष्ठी का आयोजन।
आज दिनांक 24 जनवरी को सी. एम. दुबे स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस मनाया गया। इस अवसर पर समाजकार्य विभाग, राष्ट्रीय सेवा योजना एनसीसी, छात्र छात्राएं एवं महाविद्यालय के प्राध्यापक मौजूद थे।
शासी निकाय अध्यक्ष डॉ संजय दुबे ने कहां कि संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 24 जनवरी 2018 को अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रुप में अपनाया तब से 24 जनवरी को प्रत्येक वर्ष अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रुप में मनाया जाता है। आज हम सबके लिए महत्वपूर्ण दिन हैं महाविद्यालय इसके लिए प्रतिबद्ध है कि सबको शिक्षा प्राप्त हो। महाविद्यालय अपने स्तर पर शिक्षा के क्षेत्र में अनेक कार्य संपादित किए हैं और आगे भी किए जायेंगे। उन्होंने कहां कि छत्तीसगढ़ बिलासपुर शहर में सभी को शिक्षा आसानी से उपलब्ध हो महाविद्यालय के प्राध्यापक लगातार मेहनत करके एनईपी 2020 के अंतर्गत होने वाले परीक्षा को भी सफल रूप से संचालित कर रहे हैं यह बड़ी खुशी की बात है कि महाविद्यालय में परीक्षा एवं उपस्थित छात्र की संख्या लगभग 98 प्रतिशत से भी अधिक है इससे यह स्पष्ट होता है कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं शिक्षा के प्रति जागरुक है।
शासी निकाय के सम्माननीय सदस्य अमन दुबे जी ने कहां कि सी. एम. दुबे महाविद्यालय एक माइलस्टोन के रूप में कार्य संपादित कर रही है नए कोर्स लाना महाविद्यालय का दायित्व है इस क्षेत्र में प्रबंधन लगातार प्रयास कर रहे हैं महाविद्यालय में प्रत्येक विभाग के द्वारा जागरूक प्रोग्राम एवं सेमिनार इत्यादि कार्य संपादित कर रहे हैं जिसके कारण प्रत्येक विभाग अपने कार्यों के प्रति जागरूक हो रहा है। आगामी समय में महाविद्यालय के रसायन विभाग, माइक्रोबायोलॉजी विभाग एवं बायोटेक विभाग के द्वारा मिलकर संयुक्त रुप से कार्यक्रम किया जाएगा जिससे बिलासपुर शहर के लोगों को लाभ मिल सके। इसी तरह से बॉटनी विभाग के द्वारा ब्रीडिंग एवं छत्तीसगढ़ में रोपे जाने वाले धान के फसल के बारे में आने वाले समय में जानकारी दी जाएगी। महाविद्यालय सतत रूप से शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है एवं इस क्षेत्र में कार्य करना महाविद्यालय प्रबंधन का दायित्व भी है।
प्राचार्य डॉ. संजय सिंह ने समस्त विभाग को समन्वय स्थापित करते हुए समय-समय पर होने वाले कार्यक्रम को विभाग अध्यक्ष के माध्यम से छात्र-छात्राओं को एक सूत्र में पिरोने का कार्य कर रहे हैं। निश्चित तौर पर महाविद्यालय आने वाले समय में अच्छा कार्य संपादित करेगा।
समाजकार्य विभाग के प्राध्यापक श्री नरेंद्र टंडन एवं छात्र-छात्राओं द्वारा आज विशेष रूप से अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस पर संगोष्ठी एवं बैनर पोस्टर के माध्यम से अवेरनेस प्रोग्राम का आयोजन किया।
इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने पोस्टर के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया ताकि शिक्षा के प्रति लोगों का रुझान बढ़े।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्राचार्य डॉ. संजय सिंह, डॉ. राजकुमार पंडा, डॉ. के. प्रसाद, श्री नरेन्द्र टंडन,श्री रोहित लहरे, श्री गौरव सिंह एवं आयुष, नंदिता,भारती,चंचल, शिखा,आकांक्षा,प्रीति, पारुल,अजय सहित समस्त छात्र-छात्राओं की महत्वपूर्ण योगदान रहा।