क्षेत्रीय संसथान-5, सीएमपीडीआई, बिलासपुर के द्वारा सीएसआर के तहत् जिलाधिकारी/कलेक्टर अवनीश शरण की अनुशंसा एवं मनोज कुमार, क्षेत्रीय निदेशक, सी.एम. पी. डी. आई, के निर्देशन में, छत्तीसगढ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) बिलासपुर को 37 नग General Purpose Medical Trolley प्रदान की गई।

सिम्स बिलासपुर के द्वारा सीएमपीडीआई का आभार व्यक्त किया गया और कहा गया सीएमपीडीआई के द्वारा सीएसआर के तहत समय समय पर सिम्स को स्वास्थ्य के क्षेत्र में जन कल्याण हेतु मदद किया जाता है। कोविड जैसे महामारी बिमारी के दौरान भी क्षेत्रीय संस्थान-5 की भूमिका सराहनीय रही।

सिम्स की ओर से सुजीत नायक, चिकित्सा अधीक्षक तथा उनकी टीम एवं सीएमपीडीआई की ओर से मुख्यालय रांची से आये हुए डॉक्टर ओम प्रकाश, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, क्षेत्रीय संस्थान-5 से श्री आलोक श्रीवास्तव, विभागाध्यक्ष (कार्मिक एवं प्रशासन), राज ऋषि एवं अमित कुमार तथा अन् य उपस्थित रहे, जिन्होंने सिम्स को उपरोक्त General Purpose Medical Trolley प्रदान की

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed