सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सामूहिक श्रमदान आयोजित

स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ग्रामों में निरंतर विजुअल क्लिनिंग की स्थिति को बनाये रखने तथा बरसात के मौसम में फैलने वाले उल्टी-दस्त तथा डायरिया जैसी बीमारियों के रोकथाम के उद्देश्य से जिले के सभी ग्रामों में सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को सामूहिक श्रमदान का आयोजन किया जाना है। जिसमें ग्राम के सार्वजनिक, पंचायत भवन, स्कूल आंगनबाड़ी केन्द्र, बस स्टैण्ड, धार्मिक स्थल, पेयजल स्त्रोत के आस-पास, तालाब इत्यादि स्थानों को व्यापक स्तर पर स्वच्छ करना है।

  • उक्त सामूहिक श्रमदान में ग्रामीणजनों के साथ-साथ ग्राम के जनभागीदारी समिति, स्कूल के शिवक्षक-शिक्षिकाओं, हाई एवं हॉयर सेकण्ड्री स्कूल के NCC, NSS, Scoude Guide, स्व-सहायता समूह तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहभागिता से आयोजन कराया जाएगा
Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *