
बिलासपुर, 28 अप्रैल/। जिले के नए कलेक्टर संजय अग्रवाल ने सवेरे कार्यभार ग्रहण कर लिया। निवर्तमान कलेक्टर अवनीश शरण ने उन्हें कार्यभार सौंपी। श्री अग्रवाल वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।

इसके पहले वे राजनांदगांव में कलेक्टर थे। जिला कार्यालय पहुंचने पर नए कलेक्टर का अधिकारी कर्मचारियों ने गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया। औपचारिक स्वागत के बाद कलेक्टर सीधे मंथन सभाकक्ष पहुंचे और टीएल बैठक लेकर सुशासन तिहार सहित महत्वपूर्ण लंबित मामलों की समीक्षा की। उन्होंने जनदर्शन में आम जनता से भेंटकर उनकी समस्याएं भी सुनी।

*कलेक्टर संजय अग्रवाल ने जनदर्शन में सुनी लोगों की समस्याएं*
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आज साप्ताहिक जनदर्शन में दूर-दराज से आये लोगों की समस्याएं सुनी। कलेक्टर ने सभी की समस्याओं को इत्मीनान से सुना और निराकरण योग्य आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवेदन भेजते हुए जल्द निराकरण करने के निर्देश दिए।

साप्ताहिक जनदर्शन में आज मोहम्मद रशीद कुरैशी ने विद्युत पोल हटाने के संबंध में आवेदन दिया। इस मामले को विद्युत विभाग के ईई देखेंगे। तखतपुर ब्लॉक के ग्राम घोरामार के सरपंच ने जल जीवन मिशन अंतर्गत बनाए गए पानी टंकी एवं बिछाए गए पाइप लाइन की जांच करने के लिए आवेदन दिया। इस मामले को पीएचई विभाग के कार्यपालन अभियंता देखेंगे। राजकिशोर निवासी श्रीमती ऊषा बाई कश्यप ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने की मांग की। इस मामले को आयुक्त नगर निगम देखेंगे।

बिल्हा ब्लॉक के ग्राम पंचायत बन्नाकडीह के सरपंच समेत अन्य लोगों ने राशन समय पर नहीं मिलने की शिकायत की। कलेक्टर ने आवेदन खाद्य नियंत्रक को भेजते हुए समस्या का निदान करने कहा। इसी ग्राम पंचायत क्षेत्र के शासकीय भूमि पर अवैध मकान निर्माण की शिकायत ग्रामीण ने की। इस मामले को एसडीएम बिल्हा देखेंगे।

तखतपुर ब्लॉक के ग्राम दैजा निवासी विकास कुमार द्विवेदी ने शासकीय भूमि में अवैध कब्जे की शिकायत की। इस मामले को एसडीएम तखतपुर देखेंगे। तिफरा निवासी श्रीमती सुनीता साहू ने विधवा पेंशन के लिए आवेदन दिया। इस मामले को समाज कल्याण विभाग देखेंगे
