


बिलासपुर: राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी और स्वयं सेवकों का होली मिलन समारोह “पंचमी के रंग, एन एस एस के संग का आयोजन सी एम दुबे महाविद्यालय के सभागार में उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासी निकाय के अध्यक्ष डॉ संजय दुबे ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर अपने उद्बोधन में सभी को होली पर्व की बधाई देते हुए सभी की खुशहाली की कामना किए। सभी अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम अधिकारी द्वारा शॉल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर, पलास के माला और गुलाल लगाकर किया गया। कार्यक्रम के दूसरे चरण में हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें गीतकार मनोहर दास मानिकपुरी ने अपनी छत्तीसगढ़ी रचना से होली गीत प्रस्तुत किया,

सनत तिवारी ने लोगों को खूब हंसाया कवि बुधराम यादव ने अपनी हिंदी और छत्तीसगढ़ी रचना से सबका मन मोह लिया। कवयित्री डॉ संगीता सरगम ने अपनी श्रृंगारिकता पूर्ण गीत से कार्यक्रम में शमा बांध दिया। डा अजय कुमार पाठक ने अपने उद्बोधन में कविता की गहराई और महता, होली पर्व की सार्थकता पर प्रकाश डालते हुए युवाओं को अच्छी कविता लिखने, और विषय के साथ साहित्य, और संस्कृति को पढ़ने हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी करुणेश कुमार नापित और पूरण सिंह ठाकुर ने अपनी रचना से खूब वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डा संजय सिंह प्राचार्य सी एम दुबे महाविद्यालय, समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय ,मुकुल शर्मा, जिला संगठक कांति अंचल, डा कमलेश कुमार शुक्ला शामिल रहे।

कार्यक्रम अधिकारी शीतेश जैन कोटा, शत्रुघ्न घृतलहरे सीपत ,युपेश कुमार डीपीकॉलेज, मुकेश सोनी एसबीटी कालेज, अरविंद पांडे , मुशर्लिन खान, अरविंद कुमार पांडे, मोना केवट, निर्मला बंजारे, सीमा, रेखा गुल्ला पूर्व कार्यक्रम अधिकारी, रोहित लहरे जी, आर पुलस्त प्राचार्य मचखंडा उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यक्रम अधिकारी एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई देते हुए जमकर थिरके। कार्यक्रम का संचालन शत्रुघ्न घृतलहरे कार्यक्रम अधिकारी सीपत ने किया जबकि आभार समन्वयक डॉ मनोज कुमार सिंहा द्वारा किया गया।
