भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद सदस्यों मीटिंग 11 मई 2025 को रविवार के दिन 12बजे से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय शहीद चंद्रशेखर आजाद नगर देवरी खुर्द बिलासपुर छत्तीसगढ़ में कॉम . संत निराला कि अध्यक्षता में और साथ ही भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा बूटा पर का शाखा सम्मेलन सम्पन्न हुआ।

इस मीटिंग के मुख्य विषय :-

  1. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने सर्व सहमति से यह प्रस्ताव पास किया है कि 20 मई 2025 को होने वाली राष्ट्रव्यापी हड़ताल का समर्थन करने का फैसला लिया गया है।
  2. पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद भारतीय सेना के द्वारा कि जा रही सैन्य कार्यवाही सहराहना करते हुए हम देश कि सेना के साथ खड़े हैं यह प्रस्ताव पास किया गया।
    3.पार्टी सदस्यता और जन संगठन का निर्माण कर तथा 1 जून 2025 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का जिला सम्मेलन करने का फैसला लिया गया हैl
  3. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी शाखा देवरी खुर्द चंद्रशेखर आजाद नगर बिलासपुर का शाखा सम्मेलन 18 मई 2025 को करने का फैसला लिया गया।
  4. भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जितने भी शाखा सम्मेलन के होना बाकी है उसको 30 मई 2025 तक करने का प्रस्ताव किया गया।

इस कार्यक्रम में कॉम. पवन शर्मा, एच डी पाइक, कांशी राम ठाकुर, गुनाराम धुरी, पुनाराम धुरी,भरत लाल धुरी,विक्रांत शर्मा, संत निराला, विनय शर्मा, विक्रम शर्मा, पुराइन साहू, चिल्लू सिंह, गोकुल चौहान, बालगोपाल लोधी, मंत राम धुरी, धरम सिंह उईके,साधुराम धुरी,आदि उपस्थित रहे।विनित

कॉम. पवन शर्मा जिला सचिव भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी
कार्यालय पुराना पावर हाउस बिलासपुर छत्तीसगढ़

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed