
महिला कोच में पुरुषों द्वारा अनाधिकार रूप से प्रवेश कर सफर करने वाले 75 पुरूष यात्रियों के विरूद्ध कार्यवाही की ।
बिलासपुर: 25 अप्रैल, 2025 रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रेल यात्रियों, रेल संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ अपने सामाजिक जिम्मेदारियों का निर्वहन सर्वाच्च प्राथमिकता के साथ कर रही है । रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कर्तब्यनिष्ठा से जरूरतमंद यात्रियों, महिलाओं और बच्चों को सहायता प्रदान करने के साथ-साथ यात्रियों एवं उनके कीमती सामानों की सुरक्षा के किए निरंतर अभियान चलाया जा रहा है । इसी कड़ी में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ़), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे द्वारा ऑपरेशन महिला सुरक्षा अभियान एवं अन्य विशेष अभियान के तहत किए गए सराहनीय कार्यों का विवरण इस प्रकार है : -

- महिला सुरक्षा- रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार दिनांक 18.04.2025 से 24.04.2025 तक रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा महिला यात्रियों की सुरक्षा के लिए विशेष अभियान “ऑपरेशन महिला सुरक्षा” चलाया जा रहा है I दिनांक 24.04.2025 को इस विशेष अभियान के दौरान यात्री गाडियों के महिला कोच में पुरुषों द्वारा अनाधिकार रूप से प्रवेश कर सफर करने वाले 75 पुरूष यात्रियों के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की गई है। यह अभियान लगातार जारी है ।
- अवैध वेन्डर- रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा यात्री ट्रेनों एवं स्टेशन परिसर में अवैध वेन्डरों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। इस विशेष चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 24.04.2025 को रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा 34 अवैध वेन्डरों को गिरफ्तार कर धारा 144 रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। अवैध वेन्डरों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है ।
- OBHS (On Board House Keeping Staff Special Checking Drive) – रेलवे सुरक्षा बल, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा Train No.- 13288 (साऊथ बिहार एक्सप्रेस) में OBHS स्टाफ के विरूद्ध विशेष चेकिंग अभियान के दौरान दिनांक 24.04.2024 को 01-OBHS स्टाफ को उसके पहचान पत्र में कमी पाए जाने पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा कार्यवाही किया गया। यह अभियान आगे भी लगातार जारी है ।
