
आज स्टेट बैंक तखतपुर शाखा के फील्ड ऑफिसर प्रेम जायसवाल एवं मैनेजर अंकित लाल के साथ आज तीन आदतन अपराधियो ने जो मारपीट की है। यह काफी निंदनीय हैं। इससे बैंकर्स में काफी रोष हैं। बैंकर्स क्लब बिलासपुर ने जिला प्रशासन से मांग की हैं कि पुलिस द्वारा पकड़े गए अपराधियो को कठोर से कठोर सजा दिलवाते हुए बैंकर्स को पुलिस प्रोटेक्शन दिलवाया जाए। अन्यथा बैंकर्स का मनोबल गिरने से शासन की स्कीमों के अनुपालन में बिलंब हो सकता है।
