
लंबे जद्दोजहद के बाद आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने रायबरेली और अमेठी सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है रायबरेली सेज बार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को चुनावी मैदान में उतारा है तो वही अमेठी से किशन लाल शर्मा कांग्रेस की ओर से चुनावी मैदान में है रायबरेली और अमेठी की सीट परंपरागत तौर से कांग्रेस की मानी जाती थी लेकिन अभी थी कि लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में भाजपा कि केंद्र मंत्री स्मृति ईरानी ने चुनाव जीत कर राहुल गांधी को हराया था । रायबरेली सीट से राहुल गांधी मैदान में है । जिसके कारण अब यहां चुनाव दिलचस्प हो गया है। राहुल गांधी केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ रहे हैं। ऐसे में अगर राहुल गांधी दोनों सीटों पर चुनाव जीते हैं तो निश्चित तौर पर एक लोकसभा में उपचुनाव होना तय है इसके अलावा अमेठी से किशन लाल शर्मा भी मजबूत उम्मीदवार माने जा रहे हैं ऐसे में भाजपा की उम्मीदवार समिति रानी के लिए भी यहां अपने 5 साल के कार्य की उपलब्धियां पर जनता उन पर कितना विश्वास कर पाई है यह चुनाव उनके कार्यों का आकलन भी होगा।।