वार्ड क्रमांक 43 बंसीलाल घृत लहरें नगर में पिछले 5 सालों में जिस तरह से अभूतपूर्व विकास वार्ड पार्षद परदेसी राज के द्वारा किया गया है वही कार्यों के लेकर आज फिर से परदेसी राज जनता के बीच पहुंचकर उनसे एक बार पुनः उन्हें पार्षद बनाने की अपील कर रहे हैं यह बात इसलिए भी हकीकत है क्योंकि नगर निगम में जब इस वार्ड को शामिल किया गया था तब यहां सुविधाओं की बेहद कमी थी ना तो पक्की सड़के थी ना ही पेयजल की समुचित व्यवस्था थी
इसके अलावा सफाई का भी यहां बुरा हाल था तो विद्युत व्यवस्था भी चारपाई हुई थी लेकिन वार्ड पार्षद परदेसी राज के द्वारा लगातार नगर निगम के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से संपर्क कर वार्ड में विकास कार्य के लिए राशि लाने की कोशिश की गई और लगभग करोड़ों रुपए वार्ड में लाकर यहां सड़क पानी बिजली जैसी सुविधाओं को दुरुस्त किया गया
वार्ड में या नजर नजर भी आता है और जगह-जगह कीचड़ के यह दर्शा रही है कि किस तरह से वार्ड पार्षद ने वार्ड का विकास तेज गति से करने की कोशिश की है हालांकि वे मानते हैं कि इन 5 सालों में अभी भी कई क्षेत्र है जो विकास से दूर है लेकिन अगर जनता उन्हें इन 5 सालों में फिर से चुनकर निगम में भेजती है तो उनका वादा है कि समस्त समस्याओं को दूर कर दिया जाएगा सड़क पानी बिजली जैसी सुविधाओं को तो में दुरुस्त करेंगे ही इसके अलावा सफाई पर उनका खास ध्यान होगा उनका दावा है कि जिस तरह से वार्ड में विकास का जो वादा उन्होंने किया था उसे पूरा करने की उन्होंने इन 5 वर्षों में पूरी कोशिश की तो वहीं जो वादा अब वह लेकर आए हैं उसे भी वह पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगे अगर वार्ड की जनता उन्हें आशीर्वाद देती है यह उनका संकल्प और प्रतिबद्ध दोनों है