
छत्तीसगढ़ स्वराज सेना जो निषाद पार्टी की सहयोगी संगठन है ,इस बार उन्होंने अपने प्रत्याशी निर्दलीय रूप में उतारा है ,और अपनी पार्टी का नाम निर्बल शोषित समाज रखा है, इसी के तहत बिलासपुर नगर निगम से महापौर प्रत्याशी के रूप में पढ़े लिखे इंजीनियर राजकुमार निषाद को महापौर का प्रत्याशी बनाया है। निर्दलीय के रूप में ऑटो रिक्शा छाप में अपना प्रचार कर रहे हैं, निषाद समाज के राष्ट्रीय सचिव संजय सिंह राजपूत ने बताया कि इस बार बिलासपुर नगर निगम में महापौर का प्रत्याशी उतारा गया है, साथ ही चार पार्षद भी उतारे गए हैं जिसमें लिंगियाडीह वार्ड नंबर 52 से सूरज निषाद,, देवरी खुर्द वार्ड नंबर 43 से हेमवती केंवट और पचरीघाट वार्ड नंबर 35 से लक्ष्मी प्रसाद केवट को उतारा गया है। साथ ही सरकंडा के वार्ड नंबर 41 से संजय ओलांगे को अपना प्रत्याशी बनाया है। निषाद पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह राजपूत ने बताया कि लोगों से बड़ा प्यार और सहयोग मिल रहा है। चुनाव जीतने के बाद समाज के लोगों का विकास और क्षेत्र का सर्वांगीण विकास प्राथमिकता होगा।