बिलासपुर, 21 जुलाई — कोनी क्षेत्र की प्रमुख समस्याओं को लेकर आज कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने अपने सहयोगियों के साथ जिलाधीश श्री संजय अग्रवाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कोनी क्षेत्र में स्थित शराब दुकान को तत्काल बंद करने, अरपा नदी में अवैध उत्खनन रोकने तथा नदी तट कटाव को नियंत्रित करने के लिए रिटेनिंग वॉल निर्माण की मांग की।

त्रिलोक श्रीवास, जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय समन्वयक एवं उत्तर प्रदेश व गुजरात के प्रभारी हैं, ने बताया कि कोनी वार्ड क्रमांक 68 एक प्रमुख शैक्षणिक क्षेत्र है, जहां तीन विश्वविद्यालय, महिला आईटीआई, पॉलिटेक्निक, सैनिक स्कूल, केपीएस, सरस्वती शिशु मंदिर जैसे प्रतिष्ठित संस्थान स्थित हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षा के ऐसे पावन स्थल पर शराब दुकान का संचालन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे छात्रों व स्थानीय नागरिकों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है।

इसके साथ ही उन्होंने अरपा नदी में जारी अवैध उत्खनन पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की, जिससे नदी तट का कटाव हो रहा है। उन्होंने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि इन समस्याओं का समाधान शीघ्र नहीं किया गया, तो वे व्यापक जन आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

इस अवसर पर उनके साथ नंदकिशोर वर्मा, मनोज श्रीवास, मंगल बाजपेई, पंडित जितेंद्र शर्मा, शुभम श्रीवास, मोहन जायसवाल सहित अनेक कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।