भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के विरोध में आज ज़िला कांग्रेस कमेटी ( शहर/ग्रामीण ) द्वारा नेहरू चौक में धरना-प्रदर्शन कर भाजपा सरकार की तानाशाही और बेकसूर देवेंद्र यादव को फर्जी केस में फंसाने पर कांग्रेसजनों खूब कोसा ,
आज सुबह से ही पानी आंख मिचौली खेल रहा था ,पानी के इस लुका छिपी में भी कांग्रेसजन भाषण देते रहे ,एक बार तो ऐसी स्थिति बन गई कि शायद तेज बारिश होगी पर फुहार मार कर पानी निकल गया ।
प्रभारी विधायक राम कुमार यादव धरना में शामिल हुए ,
सभा को सम्बोधित करते हुए राम कुमार यादव ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास का संदेश आज भी प्रासंगिक है ,समाज मे एक जुटता बना रहे, शांति पूर्ण वातावरण हो, आपसी भाईचारा और सौहाद्र के लिए सतनाम पंथ की स्थापना की , बाबा ने कहा कि मनखे मनखे एक समान पर आज उनके ही कर्मभूमि बलौदा बाजार में भाजपा सरकार द्वारा निर्दोष लोगों को जेल में डाला जा रहा है ,जैत खम्भ तोड़ने वाले अपराधी आज भी गिरफ्तार नही किये जा सके ,भाजपा का चरित्र जी उन्मादी है जो स्वस्थ समाज मे शांति नही चाहती।

शहर अध्यक्ष विजय पांडेय ने कहा कि भाजपा सरकार किसी की आस्था के साथ खेल रही है, सतनामी समाज जैत खम्भ तोड़ने वाले अपराधियो को गिरफ्तारी की मांग कर रहा था ,जब न्याय नही मिला शांति पूर्ण आंदोलन कर रहा था, जिसमे बुलाये जाने पर विधायक देवेंद्र यादव जी गए ,पर न तो मंच में थे और न ही भाषण दिए ,मुश्किल से पांच मिनट ही रहे ,किन्तु भाजपा सरकार अपनी नाकामियों को छिपाने के लिए बिना साक्ष्य के देवेंद्र यादव जी पर ऐसी ऐसी धारा लगाई गईं है कि हास्यास्पद से ज्यादा कुछ नही है।
ज़िला अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार से पूछ रही है कि किन साक्ष्यों के आधार पर देवेंद्र यादव जी को गिरफ्तार किया गया है पर पुलिस प्रशासन साक्ष्य नही दे पा रही है,नागपुर से 250 से ज्यादा लोग बलौदा बाजार में आये थे ,क्या पुलिस उनसे पूछताछ की है? आंदोलन के लिए किसने परमिशन लिया?
भीड़ की संख्या अधिक थी फिर सुरक्षा व्यवस्था कमजोर क्यो थी ? पार्किंग व्यवस्था किसने की ?
आन्दोलन की फोटो ग्राफी कहाँ घूम हो गई ?जैसे अनेक सवालो पर पुलिस प्रशासन मौन क्यो है?

कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि
भाजपा ने जनता से झूठ बोल कर सत्ता में आई है ,इन आठ माह में छत्तीसगढ़ अपराध का हब बन गया है ,केवल बिलासपुर में 62 चाकूबाजी हो गया है ,पूरे छत्तीसगढ़ में नाबालिक बच्चियों के साथ बलात्कार आम बात हो गई है, दूसरे प्रदेशों से फिरौती मांगी जा रही है ,युवा वर्ग नशे में चूर है, भ्रष्टाचार ,महंगाई, बेरोजगारी जैसे जन मुद्दा है ऐसी अपनी विफलता और विपक्ष की आक्रामकता से घबराई साय सरकार कांग्रेस नेताओं को टारगेट कर रही है ताकि विपक्ष चुप रहे और देवेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया गया ,क्या किसी आंदोलन या फंक्शन में नेताओ का जाना गुनाह है ,भाजपा और कठपुतली अधिकारी जान ले समय और परिस्थितियां बदलती है ,और समय हिसाब करता है।

मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि सतनामी समाज के युवा जो उस आंदोलन में थे नही उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया ,जो निर्दोष और पढ़े लिखे युवा है उनके भविष्य के साथ भाजपा सरकार ने बड़ा खिलवाड़ किया ,उन्हें अब कौन नौकरी देगा ,निर्दोष युवाओ को अपराधी बना दिया गया ,जिनके माता-पिता अपने बच्चों की उज्ज्वल भविष्य की कल्पना कर रहे थे ,उन्हें सरकारी नौकरी से भी वंचित होना पड़ेगा ,समाज को भाजपा के कुटिलता को समझना है ,हमारे समाज के ही कुछ भाजपा नेता अपने पद और प्रतिष्ठा के लिए सतनामी समाज के युवाओं को बर्बाद करने में लगे हुए है , हम समय रहते नही उनकी चाल नही समझेंगे तो आने वाला कल अंधकार हो जाएगा।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *