बिलासपुर में कांग्रेस का दमदार प्रदर्शन, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने 25 बिंदुओं के आरोप पत्र के जरिए बीजेपी सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि सरकार बिलासपुर के विकास पर कोई ठोस जवाब नहीं दे पा रही और सिर्फ कांग्रेस सरकार की योजनाओं का दोबारा उद्घाटन कर जनता को गुमराह कर रही है। इस दौरान कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव को लेकर अपनी रणनीति भी साफ कर दी, जहां पूरी पारदर्शिता के साथ टिकट वितरण किया गया। सभा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला, जहां भारी संख्या में जुटे समर्थकों ने महापौर और पार्षद प्रत्याशियों की जीत का संकल्प लिया। दीपक बैज ने बीजेपी को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि सरकार बनाने से कोई सरकार नहीं बनती, जनता का दिल जीतना पड़ता है और इसमें बीजेपी पूरी तरह से फेल हो चुकी है। कांग्रेस ने इस हुंकार के साथ ही चुनावी बिगुल बजा दिया है, जिससे बिलासपुर की सियासत गरमा गई है। अब देखना यह होगा कि बीजेपी इस चुनौती का किस तरह से जवाब देती है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *