चेतना अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर के तहत चेतना अभियान चेतना विरुद्ध महिला एवं बाल अपराध की पाठशाला आनंद सागर सेवा प्रवाह के सौजन्य से आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल पंधी, विकासखंड मस्तूरी में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक IUCAW गरिमा द्विवेदी जी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। कार्यक्रम की शुरुआत “इतनी शक्ति हमें देना दाता मन का विश्वास कमजोर हो ना” प्रार्थना से की गई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय शर्मा जी एवं आनंद सागर सेवा प्रवाह की अध्यक्षा डॉक्टर सुषमा पंड्या जी एवं सदस्यों के द्वारा किया ग्रीन बुके प्लांट के द्वारा किया गया। चेतना की पाठशाला में विद्यालय के लगभग 300 बालिकाओं और शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति रही। गरिमा द्विवेदी मैडम जी के द्वारा “चेतना विरुद्ध महिला एवं बाल अपराध” से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी खासकर किशोरावस्था में जो अपराध होते हैं और किस तरह आप प्रीवेंशन कर सकते हैं और हम अपनी बात पुलिस के साथ कैसे बेझिझक रख सकते हैं ,विस्तार से बालिकाओं को दी। मैडम ने बच्चों को 1 जुलाई 2024 से लागू हुए नवीन कानून के संबंध में भी जानकारी दिया। चेतना अभियान की विस्तृत जानकारी मैडम के द्वारा दी गई बालिकाएं बहुत ही उत्सुकता के साथ मैडम के द्वारा बताई हुई बातें सुनी और आत्मसात किया। डीएसपी मैडम अनीता प्रभा मिंज IUCAW ने भी महिलाओं में होने वाले अपराध और विभिन्न धाराओं से संबंधित बातें साथ ही किस तरह से महिलाएं अपने अपने साथ होने वाले अपराध को पुलिस विभाग के सामने रख सकते हैं स्पष्ट रूप से बताया। टी आई महिला थाना प्रभारी भारती मरकाम जी ने बच्चों को “अभिव्यक्ति एप” के बारे में विस्तार से बताया और अपनी बातें इस ऐप के द्वारा पुलिस तक पहुंचाने की बात भी स्पष्ट की । बच्चों से कहा कि आप अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं।पुलिस थाना सीपत के सहायक उप निरीक्षक दिलीप प्रभाकर जी ने भी बालिकाओं के साथ होने वाले अलग-अलग बातें छेड़छाड़ से संबंधित ,बाजार में ,रोड में, सगे संबंधियों इत्यादि के द्वारा यदि किया जाता है तो इसकी सूचना भी पुलिस विभाग में दी जा सकती है। कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 10:00 बजे की गई विद्यालय प्रबंधन के द्वारा श्रीमती प्रीति पांडे जी के द्वारा संचालन करते हुए आनंद सागर सेवा प्रवाह के संरक्षक बाबूलाल पंड्या जी, श्रीमती कविता शर्मा जी, उपाध्यक्ष श्रीमती सुमिता दास गुप्ता जी ,तकनीकी सहायक मंजुला सिंह एवं आनंद सागर सेवा प्रवाह की संस्थापिका एवं अध्यक्ष डॉक्टर सुषमा पंड्या जी का स्वागत पुष्प गुच्छ के द्वारा बच्चों के द्वारा किया गया ।तत्पश्चात डॉ सुषमा पंड्या जी के द्वारा चेतना अभियान बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर पर पूर्ण प्रकाश डालते हुए बच्चों को सद व्यवहार ,सत्कर्म और उच्च शिक्षा प्राप्त करके सशक्त होने के लिए प्रेरित किया गया।कार्यक्रम में थाना सीपत से सहायक उप निरीक्षक युगल शर्मा, सहायक उप निरीक्षक दिलीप प्रभाकर, आरक्षक मनहरण सिंह, महिला आरक्षक मंजूलता यादव, महिला थाना बिलासपुर से महिला आरक्षक मालती त्रिपाठी,महिला आरक्षक ममता यादव एवं विद्यालय के शिक्षकगण हेमलता वर्मा, मौली गोइंग ,रोमा सरकार, माधुरी कौशिक ,मधु मनहर मनोज गुरुद्ववान, हेमंत शर्मा ,अर्चना देवांगन, केशनी साहू ,सुभाश्री साहू, अपर्णा त्रिपाठी, ममता शर्मा मैडम एवं श्रीवास जी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन मेडम प्रीति शर्मा ने किया । विद्यालय के प्राचार्य श्री संजय शर्मा जी ने अपने उद्बोधन भाषण में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरिमा द्विवेदी जी के द्वारा दी गई जानकारी को अति महत्वपूर्ण एवं उपयोगी बताते हुए आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम पूर्ण रूप से उत्कृष्ट एवं सफल रहा ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *