
5 सालों के बाद एक बार फिर से कोरोना ने भारत में दस्तक दे दी है शुरुआती दौर में यह केरल सहित दक्षिण भारत के कुछ क्षेत्रों तक पहुंचा लेकिन अब यह धीरे-धीरे भारत के सभी राज्यों में दस्तक दे चुका है इसी कड़ी में कोरोना ने छत्तीसगढ़ में भी दस्तक दे दी है और राजधानी रायपुर के साथ-साथ बिलासपुर में भी कोरोना का ब्लास्ट हुआ है शहर में हुए कोविद के ब्लास्ट के बाद लगभग 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं यह सभी शहर के अलग- अलग क्षेत्रों के कोविड संक्रमित हे। जिसमें सरकंडा,तोरवा नेहरू नगर के गुलाब नगर, राजकिशोर नगर, हेमूनगर व नेहरू नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित मरिज पाए गए हैं

यही नहीं हाईकोर्ट के एक जस्टिस भी कोरोना संक्रमित हुए हैं जबकि सभी संक्रमितों को होम आइसोलेट कर दिया गया है एक बार फिर से कोरोना के वापस लौटने से लोगों में दहशत है और सभी अभी से ही सभी सुरक्षा उपायों को लेकर इंतजाम करने शुरू कर दिए गए हैं हाथ को सेनीटाइज करने के साथ मास्क की एक बार फिर से वापसी हुई है और फिर से लोगों ने दूरी बनानी शुरू कर दी है हालांकि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा कोरोना को देखते हुए समस्त तैयारी को पूर्ण कर लिया गया है और अस्पतालों में आइसोलेशन वार्ड भी बना दिए गए हैं जिससे स्थिति पर पूर्व से ही नियंत्रण पाया जा सके
