By Shatrughan choudhary reporter

वार्ड क्रमांक 5 डॉक्टर खूबचंद बघेल नगर से भारतीय जनता पार्टी ने अपना प्रत्याशी राजेश त्रिवेदी को घोषित किया है। वार्ड पार्षद के प्रत्याशी लोगों से मिल रहे हैं और जनता पार्टी की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रहे हैं। इस दौरान राजेश त्रिवेदी को जनता का भरपूर सहयोग मिल रहा है और भारतीय जनता पार्टी की सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना का लाभ लोगों को बता रहे हैं। उनका कहना है कि जनता उन्हें आशीर्वाद देती है तो वह क्षेत्र के विकास के लिए पुरजोर प्रयास करेंगे ।नाली सड़क बिजली सहित तमाम मूलभूत सुविधाओं को क्षेत्र तक पहुचायेंगे। उनका कहना है कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है वही नगरी निकाय में भी भाजपा की सरकार आती है तो ट्रिपल इंजन की सरकार मिलकर क्षेत्र के विकास में भरपूर योगदान करेगी ,वहीं जनता का भी कहना है कि राजेश त्रिवेदी जैसा ही योग्य जुझारू कर्मठ,प्रत्याशी चाहिए जो नगर का विकास कर सके।